चुनाव जीतने ऐसा काम कर रहा था मंत्री, फैक्ट्री के स्टाफ क्वार्टर से बरामद हुए ऐसे-ऐसे सामान, FIR दर्ज

चुनाव जीतने ऐसा काम कर रहा था मंत्री, Minister Murugesh Nirani was distributing gold and silver to win the election

  •  
  • Publish Date - April 22, 2023 / 07:56 PM IST,
    Updated On - April 22, 2023 / 08:52 PM IST

बागलकोटः  कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर बिल्गी निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ रहे मंत्री मुरुगेश निरानी के खिलाफ फैक्ट्री के स्टाफ क्वार्टर से 21.45 लाख रुपये मूल्य के चांदी के 963 दीये जब्त किए जाने के बाद मामला दर्ज किया गया है। वृहद और मध्यम उद्योग मंत्री निरानी पर ‘‘चुनाव के संबंध में अवैध भुगतान’’ से संबंधित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 171 एच के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुधोल थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने मुरुगेश निरानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।’’

Read More : नाबालिग बेटी और उसकी सहेली के साथ दुष्कर्म करता रहा पिता, जब हद हुई तो बेटियों ने कर दिया ऐसा कांड… 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनोज कुमार मीणा के मुताबिक मुधोल पुलिस ने 28 किलोग्राम वजन के चांदी के सामान जब्त किए हैं। मामले को लेकर टिप्पणी के लिए मंत्री से संपर्क नहीं हो पाया। सीईओ कार्यालय द्वारा साझा किए गए दैनिक बुलेटिन के मुताबिक 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने की तारीख 29 मार्च से शुक्रवार तक नकदी, विभिन्न सामानों समेत कुल जब्ती 253 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। निरानी की चीनी फैक्ट्री से शुक्रवार को चांदी, 1.82 करोड़ रुपये नकदी, 37.64 लाख रुपये के तोहफे और 45.25 लाख रुपये की दवाइयां जब्त की गईं।

Read More : सुबह होने के बाद भी नहीं खुला था घर का दरवाजा, पड़ोसियों ने घर में झांका तो उड़ गए होश, इस हाल में मिला परिवार 

सीईओ कार्यालय के मुताबिक राज्य में कुल मिलाकर 82.05 करोड़ रुपये नकदी, 19.69 करोड़ रुपये की मुफ्त वस्तुएं, 56.67 करोड़ रुपये की शराब, 16.55 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ, 73.8 करोड़ रुपये का 145.55 किलोग्राम सोना और 4.28 करोड़ रुपये की 610 किलोग्राम चांदी जब्त की गई है।