WHO के साथ चर्चा में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा- सोशल डिस्टेंसिंग को हम सोशल वैक्सीन के तौर पर कर रहे इस्तेमाल

WHO के साथ चर्चा में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा- सोशल डिस्टेंसिंग को हम सोशल वैक्सीन के तौर पर कर रहे इस्तेमाल

  •  
  • Publish Date - April 23, 2020 / 03:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर आज WHO ने दुनिया के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। जेनेवा स्थि​त हेडक्वार्टर से जुड़े अलग-अलग देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने चर्चा के जरिए कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपने अनुभवों को साझा किया।

Read More News: कोरोना पर WHO की चेतावनी, कोई देश न बरते लापरवाही, लंबे वक्त तक साथ रह सकता है वायरस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने जानकारी दी कि इस कांफ्रेंसिंग में दुनिया के 6 क्षेत्रों के 6 देशों को प्रेजेंटेशन करने को कहा था। दक्षिण-पूर्व एशिया की तरफ से उन्होंने भारत को प्रेजेंटेशन करने को कहा था।

Read More News: दरिंदगी की सारी हदें पार, पिशाच बने आरोपी ने मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद आंख फोड़ी, गंभीर हालत में 

इसमें मैंने बताया कि हमारी रोज 55 हजार टेस्ट करने की क्षमता हो गई है। दुनिया के मुकाबले हमारी मृत्यु दर 3 फीसदी है और केस का डबलिंग रेट 8.78 फीसदी के आसपास है। ये भी बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग को हम सोशल वैक्सीन के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए कह रहे हैं।

Read More News: पदयात्रा के दौरान जान गंवाने वाली नाबालिग की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, मौत के असल कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं