Milk cess on liquor: (शिमला) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपना पहला बजट पेश कर दिया है। इस बजट में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शराब की हर बोतल पर 10 दूध सेस लगाने का एलान किया है। सीएम की इस घोषणा के बाद वित्त वर्ष 2023-24 से शराब की हर बोतल पर उपभोक्ताओं को 10 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे।
मुश्किल में मनीष सिसोदिया, 5 दिन और बढ़ाई गई रिमांड, अगली सुनवाई अब 22 मार्च को
RPF के पूर्व जवान को फांसी की सजा, दूध देने से इंकार करने पर पूरे परिवार को उतार दिया था मौत के घाट
Milk cess on liquor: मुख्यमंत्री सुक्खू ने सदन में कहा कि इसका इस्तेमाल दूध उत्पादकों की आय में वृद्धि करने के लिए किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि सरकार दूध को सस्ता और शराब को महंगा करेगी। उन्होंने बताया की शराब की हर बोतल पर 10 रुपए मिल्क सेस लगने के बाद प्रदेश सरकार को हर साल 100 करोड़ रुपए की आय होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सबकुछ नीति के मुताबिक रहा, तो यह से 200 करोड़ तक भी जा सकती है।