श्रीनगर में आतंकवादियों ने दो पुलिसकर्मियों को बेहद करीब से मारी गोली , दोनों कॉन्स्टेबल की मौत, सर्च के दौरान पकड़ा गया आतंकी

श्रीनगर में आतंकवादियों ने दो पुलिसकर्मियों को बेहद करीब से मारी गोली , दोनों कॉन्स्टेबल की मौत, सर्च के दौरान पकड़ा गया आतंकी

  •  
  • Publish Date - February 19, 2021 / 08:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

श्रीनगर, 19 फरवरी (भाषा) श्रीनगर में उच्च सुरक्षा वाले हवाईअड्डा मार्ग पर बघत इलाके में शुक्रवार को आतंकवादियों के हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने इस बारे में बताया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दोनों पुलिसकर्मियों को बेहद करीब से गोली मारी। पुलिस ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी।

read more: उत्तराखंड बाढ़: एक और शव मिला, मृतक संख्या बढ़कर 62 हुई

उन्होंने मरने वाले पुलिसकर्मी की पहचान कांस्टेबल सोहेल के रूप में की है। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने हमलावरों की तलाश में अभियान शुरू किया है। पिछले तीन दिनों में शहर में यह दूसरा हमला है। इससे पहले आतंकवादियों ने बुधवार को शहर के उच्च सुरक्षा वाले दूरगंगा इलाके में एक रेस्तरां मालिक और उसके बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया था।

read more: गुवाहाटी पहुंचे मंत्री अमरजीत भगत ने किया कामाख्या देवी के दर्शन, आ…

यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब विभिन्न देशों से राजनयिकों के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू कश्मीर में स्थिति के आकलन के लिए बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश का दौरा किया।