लॉकडाउन में विदेश में फंसे OSE कार्डधारकों की होगी वतन वापसी, गृह मंत्रालय ने वीजा और यात्रा पाबंदियों में दी ढील | Mha Relaxes Visa And Travel Restrictions Imposed In Response To Covid -19

लॉकडाउन में विदेश में फंसे OSE कार्डधारकों की होगी वतन वापसी, गृह मंत्रालय ने वीजा और यात्रा पाबंदियों में दी ढील

लॉकडाउन में विदेश में फंसे OSE कार्डधारकों की होगी वतन वापसी, गृह मंत्रालय ने वीजा और यात्रा पाबंदियों में दी ढील

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: May 22, 2020 12:43 pm IST

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने कोविड-19 के मद्देनजर लगाई गई वीजा और यात्रा पाबंदियों में ढील देते हुए विदेश में फंसे कुछ श्रेणियों के ओसीआई (भारत के प्रवासी नागरिक) कार्डधारकों को भारत वापस आने की अनुमति दे दी है। 

Read More: नाबालिग के अपहरण-रेप का मामला, पूर्व सीएम के OSD की पत्नी गिरफ्तार

विदेश में फंसे निम्‍नलिखित श्रेणियों के ओसीआई कार्डधारकों को भारत आने की अनुमति दी गई है

  • ऐसे छोटे बच्चे, जिनका जन्‍म विदेश में भारतीय नागरिकों के यहां हुआ है और जो ओसीआई कार्ड धारक हैं।

  • ऐसे ओसीआई कार्डधारक जो परिवार में मृत्यु जैसी आपात स्थितियों के कारण भारत आना चाहते हैं।

  • ऐसे जोड़े जिनमें से एक यानी पति या पत्नी ओसीआई कार्डधारक है एवं दूसरा भारतीय नागरिक है और उनका भारत में एक स्थायी निवास है।

  • विश्वविद्यालयों के ऐसे विद्यार्थी जो ओसीआई कार्डधारक हैं (कानूनी रूप से नाबालिग नहीं हैं), लेकिन जिनके माता-पिता भारत में रहने वाले भारतीय नागरिक हैं।

  • गृह मंत्रालय द्वारा इससे पहले 07.05.2020 को लगाई गई यात्रा संबंधी पाबंदियां विदेश में फंसे उपर्युक्‍त श्रेणियों के ओसीआई कार्डधारकों को स्‍वदेश वापस लाने के लिए तैनात या निर्दिष्‍ट किए गए किसी भी विमान, जहाज, ट्रेन या किसी अन्य वाहन पर लागू नहीं होंगी। गृह मंत्रालय द्वारा 07.05.2020 को निर्दिष्‍ट किए गए अन्य सभी नियम-शर्तें आगे भी लागू रहेंगे।