मेक्सिको। Mexico Stage Collapse: मेक्सिको में इस वक्त चुनाव प्रचार जोरों पर है। जिसको लेकर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। वहीं मेक्सिको के नुएवो लियोन राज्य से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ सैन पेड्रो गार्ज़ा गार्सिया शहर में सिटीजन्स मूवमेंट पार्टी की एक राजनीतिक रैली के दौरान मंच अचानक ढह गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई तो कई लोग घायल भी हुए हैं।
बताया गया कि जैसे ही पार्टी के नेता जॉर्ज अल्वारेज मेनेज अपना भाषण दे रहे थे उसी समय अचानक तेज हवा और आंधी के कारण मंच का एक हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर पड़ा। इस हादसे का एक भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे मंच टूटने के बाद वहाँ अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। वहीं इस हादसे के बाद सीटिजन मूवमेंट पार्टी की सभी चुनावी सभाएं स्थगित कर दी गई हैं।
Mexico Stage Collapse: वहीं घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया। कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे पर मेक्सिको के राष्ट्रपति ने गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
यमुना में अमोनिया का उच्च स्तर: जल संकट पर ‘आप’…
8 hours ago