नई दिल्ली : Weather Update राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को तेज हवाएं चलीं और कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक बुलेटिन में बताया कि शाम को मौसम में अचानक बदलाव आया और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने बताया कि तेज हवाओं से वृक्षारोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को खतरा होता है और चेतावनी दी है कि कमजोर ढांचों और कच्चे घरों को आंशिक से लेकर मामूली क्षति हो सकती है।
Weather Update आईएमडी ने बारिश शुरू होने से पहले जारी परामर्श में कहा, ‘‘निवासियों से घर के अंदर रहने, खिड़कियों और दरवाजों को सुरक्षित बंद रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया जाता है। जोखिम को कम करने के लिए सुरक्षित आश्रय की तलाश करने और पेड़ों से बचने की सलाह दी जाती है। स्थिति के अनुसार आगे जानकारी दी जाएगी।’’
Read More : Hot Video: इस हॉट सिंगर ने कैमरे के सामने दिखाया अपना बोल्ड अवतार, वीडियो देख उड़े लोगों के होश…
मौसम कार्यालय के मुताबिक,‘‘अगले दो घंटों में पूरे दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाकों में 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी, बारिश और तेज हवाएं चलने की आशंका है।’’ राष्ट्रीय राजधानी में दिन में सापेक्षिक आर्द्रता 28 से 66 प्रतिशत के बीच रही। मौसम कार्यालय के अनुसार बुधवार के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और दिन में तेज हवाएं चलेंगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 और 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।