मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 48 घंटों में इन जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 48 घंटों में इन जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी

  •  
  • Publish Date - July 11, 2019 / 10:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में यूपी, बिहार, उत्तराखंड, अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

पढ़ें- रायपुर रेडियो स्टेशन में पाकिस्तानी सिंगर्स बैन, फरमाइश पर नहीं सुनाए जा रहे गाने

मौसम विभाग ने सबसे ज्यादा यूपी और बिहार में भारी बारिश के चेतावनी जारी की है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 13 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में अगले दो से तीन दिनों तक हल्की बारिश होने की अनुमान जताया है। आंकड़ों के मुताबिक, पहली बार 1 जून के बाद किसी हफ्ते में मानसून की बारिश सामान्य रही।

पढ़ें- किराएदारों के हित में कानून लाने की तैयारी में मोदी…

अक्सर आपने मौसम विभाग के येलो और रेड अलर्ट की चेतावनी सुनी होगी। कई लोगों के जहन में ये संकेत को लेकर कई तरह के सवाल भी होंगे। लिहाजा मौसम विभाग ने इन दोनों अलर्ट के बारे में बताया है। मौसम विभाग के मुताबिक येलो अलर्ट सचेत रहने के लिए होता है। वहीं रेड अलर्ट भारी बारिश की चेतावनी का है। इससे भारी नुकसान की आशंका होती है।

पढ़ें- चर्चित विकास मर्डर केस में 8 आरोपियों को उम्र कैद, …

हार के बाद सिंधिया की पहली प्रेस वार्ता