आंदोलन खत्म कर अपने घर लौटेंगे किसान? कृषि कानून के समर्थन में 10 संगठनों ने कृषि मंत्री तोमर को सौंपा ज्ञापन, जानिए

आंदोलन खत्म कर अपने घर लौटेंगे किसान? कृषि कानून के समर्थन में 10 संगठनों ने कृषि मंत्री तोमर को सौंपा ज्ञापन, जानिए

  •  
  • Publish Date - December 14, 2020 / 11:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

नई दिल्ली: मोदी सरकार के नए कृषि कानून को लेकर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। किसानों का जत्था दिल्ली की सीमा पर पिछले 18 दिनों से डटा हुआ है। वहीं, आज किसान भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि 10 किसान संगठनों ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को ज्ञापन सौंपा है। बताया जा रहा है कि ज्ञापन देने वाले संगठनों में उत्तर प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, बिहार और हरियाणा जैसे 10 राज्य के किसान शामिल हैं।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा, सीतापुर में उद्यानिकी कॉलेज, मैनपॉट में बौद्ध ​सर्किट होगा शुरू, कई सड़क निर्माण को मिली मंजूरी

इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि सरकार किसानों से बातचीत के लिए हमेशा तैयार है। यदि किसानों का प्रस्ताव हमारे पास आता है तो सरकार निश्चित रूप से पहल करेगी। हम चाहते हैं कि चर्चा को खंड द्वारा आयोजित किया जाए। वे हमारे प्रस्ताव पर अपनी राय देंगे, हम निश्चित रूप से आगे की बातचीत करेंगे।

Read More: फ्लिपकार्ट ने भारतीय बाजार में पेश किए नोकिया के लैपटॉप, 18 दिसंबर से कर सकते हैं प्री-बुकिंग, देखें कीमत

बता दें कि किसान और सरकार के बीच अब तक तीन बार बैठक हो चुकी है, लेकिन तीनों बैठकें बेनतीजा रही। हालांकि सरकार ने किसानों को प्रस्ताव भेजकर कानून में संशोधन की पेशकश की थी, लेकिन किसानों ने इसे ठुकरा दिया। किसानों की मांग है कि सरकार कृषि कानून को रद्द करे और नए कानून बनाए।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा, सीतापुर में उद्यानिकी कॉलेज, मैनपॉट में बौद्ध ​सर्किट होगा शुरू, कई सड़क निर्माण को मिली मंजूरी