Members of Parliaments Salary and Allowance Hike Notification || Image- ANI Files
Members of Parliaments Salary and Allowance Hike Notification : नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने संसद सदस्यों के वेतन में 24 प्रतिशत की वृद्धि की अधिसूचना जारी की है, जो 1 अप्रैल से प्रभावी होगी। इस वृद्धि के बाद सांसदों का मासिक वेतन 1 लाख रुपये से बढ़कर 1.24 लाख रुपये हो जाएगा। संसदीय कार्य मंत्री द्वारा जारी अधिसूचना में मौजूदा सांसदों के दैनिक भत्ते में भी वृद्धि की गई है, जो 2000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह कर दिया गया है। इसके अलावा, पूर्व सांसदों की पेंशन और अतिरिक्त पेंशन में भी बढ़ोतरी की गई है। अब पूर्व सांसदों को मिलने वाली पेंशन 25,000 रुपये से बढ़ाकर 31,000 रुपये कर दी गई है, जबकि पांच साल से अधिक की सेवा के प्रत्येक वर्ष के लिए अतिरिक्त पेंशन 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति माह कर दी गई है। यह संशोधन संसद सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन अधिनियम, 1954 के तहत किया गया है और इसे आयकर अधिनियम, 1961 में निर्दिष्ट लागत मुद्रास्फीति सूचकांक से जोड़ा गया है।
Members of Parliaments Salary and Allowance Hike Notification : इस बीच, कर्नाटक में राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों के वेतन में 100 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दे दी है, जिससे इस फैसले को लेकर व्यापक बहस छिड़ गई है। कर्नाटक सरकार ने दो संशोधन विधेयकों को मंजूरी दी है – कर्नाटक मंत्रियों के वेतन और भत्ते (संशोधन) विधेयक 2025 और कर्नाटक विधानमंडल सदस्यों के वेतन, पेंशन और भत्ते (संशोधन) विधेयक 2025। सूत्रों के अनुसार, इन विधेयकों को गुरुवार को विधानसभा में पेश किए जाने की संभावना है।
Members of Parliaments Salary and Allowance Hike Notification : वेतन वृद्धि को उचित ठहराते हुए कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि विधायकों के बढ़ते खर्च और खुद को बनाए रखने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण आम आदमी की तरह विधायकों के खर्च भी बढ़े हैं, और इसी वजह से इस वेतन वृद्धि की सिफारिशें आई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने इस निर्णय को लागू करने का प्रबंध कर लिया है और आवश्यक राशि किसी न किसी स्रोत से जुटाई जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी को जीवित रहने का अवसर मिले।