नई दिल्ली। भारत दौरे पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पत्नी मेलानया और बेटी इवांका को भारत खूब भा रहा है। अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ने दिल्ली के सरकारी स्कूल में पहुंचकर बच्चियों से बातचीत की। क्लास रूम में बैठकर मेलानिया ने बच्चों की शिक्षा को करीब से जाना।
#WATCH Delhi: First Lady of the United States, Melania Trump interacts with students and teachers at Sarvodaya Co-Ed Senior Secondary School in Nanakpura. pic.twitter.com/Tjn7t7dnAK
— ANI (@ANI) February 25, 2020
पढ़ें- CAA पर दिल्ली में हिंसक झड़प, नौ जगहों में धारा 144 लागू, हेड कॉन्स…
मेलानिया स्कूल में एक घंटे रुकीं और ‘हैप्पीनेस क्लास’ की तारीफ की। मेलानिया ट्रम्प दक्षिणी दिल्ली के नानकपुरा इलाके में स्थित सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंची थीं और उन्होंने वहां स्कूली बच्चों और अध्यापकों से बात की। मेलानिया ट्रम्प ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में संचालित हो रही हैप्पीनेस क्लास को प्रेरणादायक बताया।
#WATCH Delhi: First Lady of the United States, Melania Trump watches a dance performance by students at Sarvodaya Co-Ed Senior Secondary School in Nanakpura. pic.twitter.com/dBCuTzvymF
— ANI (@ANI) February 25, 2020
पढ़ें- भाजपा के इशारे पर दिल्ली में दंगा, मोदी-शाह की पुलिस दंगाइयों के सा…
मेलानिया के स्वागत में स्कूल में रंगारग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। पंजाबी गानों में बच्चों की शानदार प्रस्तुति से मेलानिया काफी खुश नजर आईं। मेलानिया बच्चों का उत्साहवर्धन करतीं दिखाई पड़ी।