बिहार । जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला समेत कई अन्य नेताओं के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कीजाने की मांग की है। बिहार के पश्चिमी चंपारण की बेतिया अदालत में एक वकील ने ये मामला दर्ज करवाने के लिए परिवाद दायर किया है। परीवाद दायर करने वाले वकील की दलीलों के मुताबिक इन नेताओं ने अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने का विरोध किया था।
परिवाद दाययर करने वाले वकील का कहना है, “अदालत ने मामले पर संज्ञान लिया है। अगली सुनवाई 24 सितंबर को होगी।”
ये भी पढ़ें- शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस की है ये तैयारी.. जानिए
बता दें कि जम्मू-कश्मीर से धारा – 370 हटाने का पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने विरोध करते हुए सरकार के इस कदम की निंदा की है। उमर अब्दुल्ला समेत घाटी के कई नेताओं ने क्षेत्र में अधिक सैनिकों की तैनाती का विरोध किया और कहा था कि ये फैसला अवैध, असंवैधानिक और एकतरफा है।
ये भी पढ़ें-सुषमा स्वराज का मध्य प्रदेश से रहा खास नाता, विदिशा से दो बार चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची
वहीं पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती ने इसे लेकर कड़ा विरोध जताते हुए कहा था कि 370 को रद्द करने के परिणाम भयावह होंगे। भारत सरकार के इरादे स्पष्ट हैं। वे जम्मू-कश्मीर के लोगों को भयभीत और आतंकित करके इसे पाना चाहते हैं। भारत ने अपने वादों को नहीं निभाया है। एक और ट्वीट में महबूबा ने लिखा था कि हम जैसे लोग जिन्होंने संसद में विश्वास रखा, उस लोकतंत्र के मंदिर से हमें धोखा मिला है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/gNheRKFlxlg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>