मेघालय: गमबेग्रे सीट पर उपचुनाव के शुरुआती रुझान में नेशनल पीपुल्‍स पार्टी की संगमा को बढ़त |

मेघालय: गमबेग्रे सीट पर उपचुनाव के शुरुआती रुझान में नेशनल पीपुल्‍स पार्टी की संगमा को बढ़त

मेघालय: गमबेग्रे सीट पर उपचुनाव के शुरुआती रुझान में नेशनल पीपुल्‍स पार्टी की संगमा को बढ़त

:   Modified Date:  November 23, 2024 / 09:39 AM IST, Published Date : November 23, 2024/9:39 am IST

शिलांग, 23 नवंबर (भाषा) मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स जिले में गमबेग्रे सीट पर हुए उपुचनाव के लिए मतगणना जारी है और शुरुआती रुझान में नेशनल पीपुल्‍स पार्टी (एनपीपी) की उम्मीदवार मेहताब चांदी अगितोक संगमा बढ़त बनाए हुए हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार संगमा अपनी निकटत प्रतिद्वंद्वी तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार साधियारानी एम. संगमा से 1100 से अधिक मतों से आगे है।

मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीडीआर तिवारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई।

उन्होंने कहा कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जा रही है।

उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को हुआ था और कुल छह उम्मीदवार मैदान में हैं।

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)