मेघालय उपचुनाव: गाम्बेग्रे विधानसभा सीट पर अपराह्न एक बजे तक 49.3 प्रतिशत मतदान

मेघालय उपचुनाव: गाम्बेग्रे विधानसभा सीट पर अपराह्न एक बजे तक 49.3 प्रतिशत मतदान

  •  
  • Publish Date - November 13, 2024 / 02:26 PM IST,
    Updated On - November 13, 2024 / 02:26 PM IST

शिलांग, 13 नवंबर (भाषा) मेघालय में गाम्बेग्रे विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को अपराह्न एक बजे तक 49.3 प्रतिशत मतदान हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। निर्वाचन क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं।

मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीडीआर तिवारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मतदाताओं में उत्साह है और मतदान में तेजी आ रही है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें हैं।’’

मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा की पत्नी मेहताब चांडी संगमा एनपीपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि कांग्रेस से जिंगजांग एम मारक, तृणमूल कांग्रेस से साधियारानी एम संगमा, भाजपा से बर्नार्ड एन मारक और दो निर्दलीय उम्मीदवार सेंगकराबिर्थ मारक तथा जेरी ए संगमा भी मैदान में हैं।

गाम्बेग्रे निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि इस सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक सालेंग ए संगमा लोकसभा के लिए चुने गए।

क्षेत्र में 15,923 महिलाओं समेत कुल 32,254 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं।

पश्चिमी गारो हिल्स जिले में इस निर्वाचन क्षेत्र के 51 मतदान केंद्रों में से 31 को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा