बेंगलुरू के दूसरे हवाई अड्डे के लिए स्थान पर निर्णय के लिए बैठक जल्द होगी: मंत्री

बेंगलुरू के दूसरे हवाई अड्डे के लिए स्थान पर निर्णय के लिए बैठक जल्द होगी: मंत्री

  •  
  • Publish Date - July 7, 2024 / 08:57 PM IST,
    Updated On - July 7, 2024 / 08:57 PM IST

बेंगलुरु, सात जुलाई (भाषा) कर्नाटक के बुनियादी ढांचा विकास मंत्री एम बी पाटिल ने रविवार को कहा कि शहर के लिए प्रस्तावित दूसरे हवाई अड्डे के स्थान का फैसला करने के लिए जल्द ही एक बैठक बुलाई जाएगी।

पाटिल ने कहा, ‘अगर हम यात्री भार को प्राथमिकता दें, तो सरजापुरा और कनकपुरा रोड जैसे क्षेत्र बेहतर होंगे, वहीं दूसरी ओर अगर मौजूदा हवाई अड्डे से जुड़ाव को प्राथमिकता दी जाए तो तुमकुर और दोबस्पेट जैसी स्थान प्रमुख होंगे।’

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘इन मुद्दों पर अगली विभागीय बैठक में चर्चा की जाएगी और मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा की जाएगी और यह मुद्दा कैबिनेट की बैठक में भी रखा जाएगा।’

मंत्री ने कहा कि भूमि अधिग्रहण और भूस्वामियों को मुआवजा देने में लगने वाले समय को ध्यान में रखते हुए सरकार ने योजना प्रक्रिया शुरू कर दी है।

उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि न्यूयॉर्क और लंदन जैसे प्रमुख शहरों के बीच कई हवाई अड्डे की दूरी बहुत कम है।

उन्होंने कहा, ‘मुंबई में दोनों हवाई अड्डों के बीच की दूरी 36 किलोमीटर है।’

भाषा

योगेश रंजन

रंजन