दिल्ली। नीति आयोग की बैठक शनिवार दोपहर 3 बजे होगी। यह बैठक पहली बार राष्ट्रपति भवन में होने जा रही है। नीति आयोग की बैठक इससे पहले विज्ञान भवन या एनेक्सी में होती थी। बैठक की अध्यक्षता पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे और इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक में शामिल होंगे।
बैठक में सभी राज्यों के प्रतिनिधि अपने-अपने राज्यों के विकास कार्य (जो चल रहे हैं औऱ जो प्लानिंग में हैं) पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा योजनाओं में होने वाले खर्च और समय सीमा की जानकारी भी तमाम मुख्यमंत्री PM को देंगे। मुख्यमंत्री अपने राज्यों के लिए केंद्र से फंड भी मांग सकते हैं।
यह भी पढ़ें : मौसम का बदला मिजाज, कई जगहों पर हल्की बारिश, लोगों को मिली राहत
वहीं इस बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी। साथ ही, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की भी बैठक में शामिल नहीं होने की खबर है। उनकी जगह पंजाब के वित्तमंत्री बैठक में शामिल होंगे।