Congress Big Meeting in Delhi: कांग्रेस कर रही ‘बड़ी तैयारी!’.. करीब 16 साल बाद दिल्ली के इंदिरा भवन में जुटेंगे देशभर के जिला अध्यक्ष

कांग्रेस पार्टी 26 जनवरी 2025 से 26 जनवरी 2026 के बीच "संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा" नामक एक राष्ट्रव्यापी जनसंपर्क अभियान शुरू करेगी। इसके साथ ही, महात्मा गांधी की जन्मस्थली गुजरात में एआईसीसी का एक विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा, जिससे सत्य, अहिंसा और न्याय के गांधीवादी आदर्शों के प्रति कांग्रेस की प्रतिबद्धता को दोहराया जाएगा।

  •  
  • Publish Date - March 18, 2025 / 10:16 PM IST,
    Updated On - March 18, 2025 / 10:17 PM IST
Meeting of Congress district presidents in Delhi

Meeting of Congress district presidents in Delhi || Image- Manorama Live

HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक – 27-28 मार्च और 3 अप्रैल को इंदिरा भवन, नई दिल्ली में आयोजित होगी।
  • 8-9 अप्रैल को अहमदाबाद में एआईसीसी अधिवेशन – भाजपा की नीतियों और संविधान पर चर्चा होगी, भविष्य की रणनीति तय होगी।
  • "संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा" की घोषणा – 26 जनवरी 2025 से 26 जनवरी 2026 तक राष्ट्रव्यापी जनसंपर्क अभियान चलेगा।

Meeting of Congress district presidents in Delhi: नई दिल्ली: कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने पार्टी के जिला अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाने का फैसला किया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि यह बैठक 27-28 मार्च और 3 अप्रैल को नई दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में आयोजित की जाएगी। इस निर्णय को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई एआईसीसी महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक में लिया गया। इस बैठक में आगामी 8 और 9 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में होने वाले एआईसीसी अधिवेशन पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

Read More: छत्तीसगढ़ में 2615 डीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों की नियुक्ति, जारी की गई स्कूल आवंटन की सूची …देखें

जयराम रमेश ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि इस बार का एआईसीसी अधिवेशन अहमदाबाद में आयोजित किया जा रहा है। अधिवेशन के पहले दिन, 8 अप्रैल को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होगी, जबकि 9 अप्रैल को एआईसीसी प्रतिनिधियों का अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, कई वर्षों के बाद कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की बैठक भी बुलाई गई है, जो 27 मार्च, 28 मार्च और 3 अप्रैल को इंदिरा गांधी भवन में होगी। उन्होंने कहा कि यह बैठक लगभग 16 वर्षों के बाद हो रही है और इसका उद्देश्य जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) को और अधिक मजबूत बनाना है। साथ ही, यह चर्चा की जाएगी कि डीसीसी को कांग्रेस संगठन के केंद्र में कैसे लाया जाए।

Meeting of Congress district presidents in Delhi: कांग्रेस की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अहमदाबाद में आयोजित एआईसीसी की बैठक में देशभर से कांग्रेस के प्रतिनिधि एक साथ आएंगे। इस दौरान भाजपा की जनविरोधी नीतियों से उत्पन्न चुनौतियों, संविधान और उसके मूल्यों पर हो रहे कथित हमलों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही, पार्टी की भविष्य की रणनीति पर विचार किया जाएगा। अधिवेशन की शुरुआत 8 अप्रैल को विस्तारित कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक से होगी, जिसके बाद 9 अप्रैल को एआईसीसी प्रतिनिधियों की बैठक होगी।

इस महत्वपूर्ण अधिवेशन की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। इसमें कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता और अन्य एआईसीसी प्रतिनिधि शामिल होंगे। कांग्रेस ने यह भी बताया कि यह अधिवेशन बेलगाम में हुई विस्तारित कांग्रेस कार्यसमिति बैठक, जिसे “नव सत्याग्रह बैठक” कहा गया, में लिए गए प्रस्तावों की अगली कड़ी के रूप में आयोजित किया जा रहा है।

Read Also: Chhattisgarh News: सुकमा के ग्रामीणों ने पहली बार किया राजधानी रायपुर का भ्रमण, विधानसभा कार्यवाही देखकर हुए उत्साहित 

Meeting of Congress district presidents in Delhi: कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 23 फरवरी को दिए एक बयान में कहा था कि महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर और भारतीय संविधान की विरासत को सुरक्षित और संरक्षित रखने की तत्काल आवश्यकता को देखते हुए, कांग्रेस पार्टी 26 जनवरी 2025 से 26 जनवरी 2026 के बीच “संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा” नामक एक राष्ट्रव्यापी जनसंपर्क अभियान शुरू करेगी। इसके साथ ही, महात्मा गांधी की जन्मस्थली गुजरात में एआईसीसी का एक विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा, जिससे सत्य, अहिंसा और न्याय के गांधीवादी आदर्शों के प्रति कांग्रेस की प्रतिबद्धता को दोहराया जाएगा।

1. कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की बैठक कब और कहां होगी?

कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की बैठक 27 मार्च, 28 मार्च और 3 अप्रैल को नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी भवन में आयोजित की जाएगी।

2. एआईसीसी अधिवेशन कब और कहां होगा?

एआईसीसी अधिवेशन 8 और 9 अप्रैल 2025 को गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा।

3. एआईसीसी अधिवेशन में कौन-कौन शामिल होंगे?

इस अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता और अन्य एआईसीसी प्रतिनिधि शामिल होंगे।

4. इस अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य क्या है?

अधिवेशन में भाजपा की कथित जनविरोधी नीतियों, संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हो रहे कथित हमलों पर चर्चा होगी। इसके अलावा, कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और भविष्य की रणनीति तय करने पर विचार किया जाएगा।

5. "संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा" क्या है?

यह कांग्रेस पार्टी द्वारा 26 जनवरी 2025 से 26 जनवरी 2026 तक चलाया जाने वाला एक राष्ट्रव्यापी जनसंपर्क अभियान है, जिसका उद्देश्य भारतीय संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुरक्षित रखना है।