नई दिल्ली: PM Modi and German Chancellor Olaf Schalz प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों तीन देशों के दौरे पर हैं। सोमवार को पीएम मोदी जर्मनी पहुंचे। यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ और पीएम मोदी ने यहां भारतीय मूल के लोगों से भी मुलाकात की। वहीं, जर्मनी प्रवास के दौरान पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ शाल्ज के साथ बैठक की। बैठक के दौरान पीएम मोदी और ओलाफ शाल्ज के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
PM Modi and German Chancellor Olaf Schalz बैठक के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि भारत और जर्मनी के बीच द्विपक्षीय सहयोग को विस्तार देने के लिए पीएम मोदी और जर्मन चांसलर शाल्ज ने बर्लिन में बैठक की। यही नहीं दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की भी बातचीत हुई।
पीएमओ की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और जर्मनी के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। इसमें व्यापार के साथ-साथ सांस्कृतिक संबंधों को भी बढ़ावा दिया जाना शामिल है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मन चांसलर की उपस्थिति में गार्ड ऑफ आनर प्राप्त किया।
अपनी तीन दिवसीय यूरोप यात्रा के पहले चरण में जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी का बर्लिन में भारतीय प्रवासियों ने भी जोरदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने भारतीय समुदाय के उन सदस्यों का अभिवादन किया जो बर्लिन के होटल एडलान केम्पिंस्की में उनके आने की बाट जोह रहे थे। होटल में कई बच्चे अपने माता-पिता के साथ प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर मौजूद थे।
प्रधानमंत्री मोदी के अभिवादन में भारतीय मूल के लोगों ने ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। बर्लिन में फेडरल चांसलर के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी को भारतीय प्रवासियों ने बधाई दी। जर्मनी की यात्रा के दौरान पीएम मोदी और ओलाफ शाल्ज छठे भारत जर्मनी अंतर सरकारी परामर्श बैठक की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। एक उच्च स्तरीय गोलमेज बैठक भी निर्धारित है जहां प्रधानमंत्री मोदी और जर्मन चांसलर दोनों देशों के शीर्ष सीईओ के साथ बातचीत करेंगे।
नार्डिक देशों के नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए पीएम मोदी का मंगलवार को डेनमार्क जाने का भी कार्यक्रम है। पीएम मोदी की यात्रा का अंतिम पड़ाव पेरिस होगा जहां बुधवार को वह नवनिर्वाचित फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे। फ्रांस भारत का मजबूत सहयोगी देश है। ऐसे में पीएम मोदी और मैक्रों के बीच होने वाली बैठक पर दुनिया की नजरें होंगी।
#WATCH जर्मनी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्लिन में जर्मन चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ से मुलाकात की। pic.twitter.com/LrUye7voQK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2022