Meeting between Jyotiraditya Scindia and Nitin Gadkari : नई दिल्ली: अपने क्षेत्र के विकास और लोगों के जनकल्याण के लिए तत्पर रहने वाले केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज केंद्र सफल, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की।
दोनों मंत्री के बीच यह बैठक करीब घंटे भर तक चली। इस दौरान सड़क परिवहन विभाग और एनएचएआई के अफसर मौजूद रहे। इसी तरह ग्वालियर चंबल के विधायक, मंत्री पार्टी के जिला अध्यक्षों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की गई।
Meeting between Jyotiraditya Scindia and Nitin Gadkari मंत्री द्वय सिंधिया और नितिन गडकरी के बीच बातचीत में मराठा कंकेशन भी नजर आया। मंत्री दिंधिया ने नितिन गडकरी से मराठी भाषा में बातचीत की और दोनों के बीच हंसी-मजाक चलता रहा।
दोनों मंत्री के बीच 1040 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट को पास कराने को लेकर यह चर्चा राखी गई थी। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद छड़ी लेकर स्क्रीन से मैप में लोकेशन, प्रोजेक्ट समझाया।
Meeting between Jyotiraditya Scindia and Nitin Gadkari मंत्री सिंधिया ने नितिन गडकरी से अपने लोकसभा क्षेत्र के तीनों ज़िले अशोक नगर , गुना और शिवपुरी के लिए सड़क, पुल जैसी सुविधाओं की भी मांग की।
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, झारखंड के एक शहर…
5 hours ago