केंद्र सरकार और किसानों के बीच बैठक खत्म, कृषि कानूनों को वापस लेने पर अड़े किसान, 8 जनवरी को होगी अगले दौर की बैठक

केंद्र सरकार और किसानों के बीच बैठक खत्म, कृषि कानूनों को वापस लेने पर अड़े किसान, 8 जनवरी को होगी अगले दौर की बैठक

  •  
  • Publish Date - January 4, 2021 / 12:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नईदिल्ली। विज्ञान भवन में सरकार के साथ किसान संगठनों की चल रही बैठक खत्म हो गई है। जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान सरकार की तरफ से कहा गया कि बिल के एक एक प्रावधान पर चर्चा कर लिया जाए। किसान नेताओं को सरकार ने एक बार फिर कहा कि कृषि कानून में जो भी दिक्कतें हैं उनको दूर करेंगे, लेकिन उसके लिए चर्चा की जरूरत है। सरकार की तरफ से आज की बैठक के दौरान भी तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने के अलावा क्या विकल्प हो सकता है, एक बार फिर से ये बताने को कहा गया है । जबकि किसान नेताओं ने साफ कर दिया है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

ये भी पढ़ें: कृषि कानूनों पर गतिरोध दूर करने के लिए केंद्रीय मंत्रियों की किसान संगठनों से…

आज बैठक की शुरुआत में मंत्रियों और किसानों ने उन किसानों के लिए दो मिनट का मौन रखा, जिनकी जान किसान आंदोलन के दौरान गई। सरकार और किसानों के बीच बैठक में आज एमएसपी को लेकर चर्चा हुई, एमएसपी पर गारंटी कैसे दी जाए और किस तरह इसे कानून का हिस्सा बनाया जाए, इसपर मंथन किया गया, एमएसपी पर गारंटी किसानों की अहम मांग में से एक है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली दंगे: अदालत का पुलिस को निर्देश, आरोपियों को समय से दें आरोप…

किसान संगठनों और सरकार के मंत्रियों के बीच चल रही मीटिंग आज फिर बेनतीजा खत्म हो गई, आज दोनों पक्षों के बीच 8वें दौर की मीटिंग थी, आज की बैठक में किसान सिर्फ कानून वापसी की मांग पर ही अड़े रहे।सरकार के मंत्रियों ने कहा कि वे एक बार फिर से किसान संगठनों से बात करेंगे, दोनों पक्षों के बीच अगले दौर की वार्ता 8 जनवरी को होगी।