Meerut Double Murder case Latest

पिता की हत्या करते देख लिया था माँ ने, बेटे ने काट दिया उसका भी गला, हैवान बेटे ने खुद को किया अनाथ

Meerut Double Murder case Latest पिता की हत्या करते देख लिया था माँ ने, बेटे ने काट दिया उसका भी गला, हैवान बेटे ने खुद को किया अनाथ

Edited By :  
Modified Date: May 18, 2023 / 07:51 AM IST
,
Published Date: May 18, 2023 7:51 am IST

Meerut Double Murder case Latest: मेरठ : हैवान बन चुके बेटे ने खुद को अनाथ कर लिया हैं। उसने पहले पिता की हत्या की। पिता को मौत की नींद सुलाते माँ आने देख लिया तो कातिल बेटे ने उसका भी गला काट दिया। पुलिस ने हत्यारे बेटे को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने उसके दोस्त को भी गिरफ्तार किया है। मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ का है।

H D Deve Gowda Birthday: पूर्व पीएम H.D. देवेगौड़ा का जन्मदिन आज, जानिए उनके जीवन से जुड़े रोचक तथ्य

पुलिस अफसरों ने बताया कि दंपति के बेटे ने ही दोस्त के साथ मिलकर चाकू से गोदकर मां बाप की हत्या की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे आला ए कत्ल चाकू भी बरामद कर लिया है। दरअसल मेरठ के शास्त्री नगर सेक्टर 6 के रहने वाले प्रमोद गाजियाबाद मंं सरियां बनाने वाली कंपनी में मैनेजर थे जबकि उनकी पत्नी ममता जागृति विहार के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थी।

Meerut Double Murder case Latest: प्रमोद के माता-पिता भी इन्हीं के साथ घर में नीचे वाले फ्लोर पर रहते थे। मृतक दंपति के एक बेटा और एक बेटी है। बेटा आर्यन और बेटी कनिष्का गुरुग्राम में प्राइवेट जॉब करते हैं। पुलिस को जांच में पता चला कि हत्या के बाद बेटे आर्यन ने अपने एक जानकार को फोन किया था और कहा कि उनके माता-पिता फोन नहीं उठा रहे हैं। जाकर देखें और जब उनका दोस्त उसके घर पहुंचा और उसने ऊपर जाकर देखा तो दंपत्ति का शव बेड पर पड़ा था।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज एकत्रित किए जिसके बाद खुलासा हुआ कि दंपत्ति के बेटे आर्यन ने ही अपने एक दोस्त के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस के सामने बेटे आर्यन ने खुलासा किया कि उसका पिता शराब पीकर मां को मारता पीटता था। यही वजह थी कि उसने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या की योजना बनाई थी।

नहीं रहे हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन श्रीचंद परमानंद, लंदन में ली आखिरी सांस, शानदार कारोबार प्रबंधक थे श्रीचंद

Murderer son arrested

Meerut Double Murder case Latest: योजना के अनुसार दंपत्ति का बेटा आर्यन और उसका एक दोस्त आदित्य दोनों आर्यन के घर पहुंचे सोमवार शाम 8:00 बजे के आसपास आर्यन ने अपनी मां और अपने दादा दादी को मैंगो शेक में नींद की गोलियां मिलाकर उनको पिला दिया जिससे उनको नींद आ गई लेकिन आर्यन ने अपने पिता को मैंगो शेक नहीं पिलाया और फिर यह 11:30 बजे के आसपास वापस घर लौटा और अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर डाली। इसी दौरान आर्यन की मां ममता भी अचानक जाग गई जिसके बाद दोनों ने ममता को भी मौत के घाट उतार दिया। दोनों की हत्या कर यह गुड़गांव फरार हो गए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers