नर्स ने कहा सर ट्रांसफर कर दीजिए मेरा, तो मेडिकल अफसर बोले- पहले एक चुम्मा दे दो, फिर…

नर्स ने कहा सर ट्रांसफर कर दीजिए मेरा, तो मेडिकल अफसर बोले- पहले एक चुम्मा दे दो, फिर...! Medical Officer Demands Kiss to ANM

  •  
  • Publish Date - March 5, 2022 / 06:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

कटिहार: कहने को तो भारत में समानता का अधिकार है, लेकिन वर्किंग वूमन्स को लगातार साथ काम करने वाले पुरुषों की तंज का सामना करना पड़ता है। कई बार तो कामकाजी महिलाओं को कार्यालय कर्मचारियों की छेड़छाड़ का भी सामना करना पड़ता है, चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट कार्यालय। ऐसा ही एक मामला बिहार के कटिहार से सामने आया है, जहां एक अधिकारी ने नर्स का ट्रांसफर करने के बादले मेडिकल ऑफिसर ने चुम्मा मांग लिया। वहीं, मामला बढ़ता देख मेडिकल ऑफिसर ने कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं।

Read More: दहशत फैलाने नक्सलियों की नई युक्ति, वाहनों को आग के हवाले कर बनाया वीडियो, फिर दिखाया ग्रामीणों को

नर्स ने मेडिकल ऑफिसर पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेडिकल ऑफिसर पर पिछले कई दिनों से लगातार अपशब्द के साथ अनैतिक बर्ताव कर रहे थे। एएनएम का आरोप है कि फोन पर बातचीत के दौरान मेडिकल ऑफिसर मुझसे चुम्मा मांगने लगे।

Read More: हार्ट अटैक आने से पहले ये काम कर रहे थे शेन वॉर्न, मैनेजर ने किया बड़ा खुलासा 

वहीं दूसरी ओर इस मामले पर सफाई देते हुए मेडिकल ऑफिसर ने कहा कि जिस दौरान एएनएम का फोन आया, वह अपने नातिन के साथ खेल रहे थे। फोन पर बातचीत के दौरान मैंने नातिन से कहा- चुम्मा दे दो बेटा। इसी बात को लेकर एएनएम मेरे ऊपर आरोप लगा रही है। उन्होंने बताया कि पूरा मामला एएनएम के ट्रांसफर से जुड़ा हुआ है, जिस कारण से एएनएम मेरे ऊपर गलत आरोप लगा रही है। मेरे ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है।

Read More: आत्मधाती ​हमले में काल के गाल में समा गए 62 लोग, कुछ अभी भी लड़ रहे जिंदगी की जंग