G-20 Summit: दिल्ली के विरासत स्थलों की तस्वीरों से लेकर चंद्रयान-3 तक ​दिखेगी धरोहरों की झलक, जी-20 मेहमानों के लिए तैयार हुआ दिल्ली

जी-20 सम्मेलन : एमसीडी ने दिल्ली के विरासत स्थलों की तस्वीरों वाले 450 बैनर लगाए

  •  
  • Publish Date - September 6, 2023 / 09:39 PM IST,
    Updated On - September 6, 2023 / 09:52 PM IST

नयी दिल्ली: G-20 Summit जी-20 शिखर सम्मेलन में आने वाले राष्ट्राध्यक्षों और अन्य अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के स्वागत के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने लाल किला, हुमायूं का मकबरा, लोटस टेम्पल और अन्य महत्वपूर्ण विरासत स्थलों की छवियों वाले लगभग 450 बड़े बैनर विभिन्न इलाकों में लगाए हैं। एमसीडी द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण अभियान के तहत सार्वजनिक दीवारों पर भारत की सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ चंद्रमा पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग को दर्शाने वाले नए भित्ति चित्र भी बनाए गए हैं। इन बड़े बैनरों पर जी-20 का लोगो, थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम’, ‘एक पृथ्वी, एक कुटुंब, एक भविष्य’ स्वागत संदेश के साथ अंकित है जो बड़े पैमाने पर यूनिपोल पर लगाए गए हैं जिन पर आमतौर पर विज्ञापन होते हैं।

Read More: Narsingpur News: बुजुर्ग के घर में खुदाई के दौरान मिली ये चीज, सूचना मिलते ही इलाके में फैली सनसनी, भनक लगते ही शासन-प्रशासन पहुंचे मौके पर

G-20 Summit एमसीडी के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए शहर में स्वागत बैनर लगाने का फैसला किया था। चूंकि यह देश के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है और दिल्ली इसके केंद्र में है, इसलिए हमने अपनी विरासत को प्रदर्शित करने का विकल्प चुना। इसलिए, बैनर लाल किला, हुमायूं का मकबरा, कुतुब मीनार, लोटस टेम्पल जैसे स्मारकों को दर्शाते हैं। शहर भर में लगभग 450 ऐसे बैनर लगाए गए हैं।’’ उन्होंने कहा कि विज्ञापनों की जगह पर प्रदर्शित इन बैनरों ने शहर के सौंदर्य को भी बढ़ाया है। उन्होंने कहा, ‘‘ये विशाल स्वागत बैनर शहर के उन सभी हिस्सों में लगाए गए हैं जो हमारे प्रशासन के अंतर्गत आते हैं।’’

Read More: Chandra Kumar Bose Left BJP: नेताजी सुभाषचंद्र बोस के पोते का BJP से मोहभंग.. इस बात से नाराज होकर पार्टी को कहा अलविदा

ये बैनर डीडीयू मार्ग, लोधी रोड, रिंग रोड, नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास के इलाकों और अन्य प्रमुख सड़कों पर देखे जा सकते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या यमुना पार क्षेत्र में भी पोस्टर लगाए गए हैं, अधिकारी ने कहा, ‘‘हां, और नजफगढ़ जोन की सड़कों पर भी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पूरी दिल्ली जी-20 के मेहमानों का स्वागत कर रही है और निकाय एजेंसी होने के नाते एमसीडी को भी उनका स्वागत करने पर गर्व है।’’ ऐतिहासिक दिल्ली गेट को भी सजाया गया है, और 9-10 सितंबर को प्रगति मैदान में नवनिर्मित भारत मंडपम में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले विभिन्न स्मारकों के आसपास के क्षेत्रों को भी साफ किया जा रहा है।

Read More: MP Congress Candidate First List Date : कांग्रेस की बैठक खत्म, इस दिन जारी होगी उम्मीदवारों की पहली सूची, कांतिलाल भूरिया ने बताई तारीख 

वहीं, दिल्ली पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त राजेंद्र कलकल ने 30 विश्व नेताओं के रेखाचित्र बनाए हैं जो इस सप्ताह के अंत में राष्ट्रीय राजधानी में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं। कलकल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा समेत अन्य नेताओं के रेखाचित्र बनाए हैं। कलकल ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय की 14वीं मंजिल पर स्थित अपने कार्यालय में ये रेखाचित्र लगाए हैं। कलकल ने कहा, ‘‘मुझे बचपन से ही कार्टून और रेखाचित्र बनाने का शौक है। मैं अपने सहपाठियों और शिक्षकों के भी कार्टून बनाता था। जब मैं पुलिस बल में शामिल हुआ, तो मैं अपने शौक को जीवित रखने में कामयाब रहा।’’

Read More: Chandra Kumar Bose Left BJP: नेताजी सुभाषचंद्र बोस के पोते का BJP से मोहभंग.. इस बात से नाराज होकर पार्टी को कहा अलविदा

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल, मैंने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का एक रेखाचित्र बनाया और उन्हें प्रस्तुत किया। उन्हें यह पसंद आया और उन्होंने ब्रिटेन से एक प्रशंसा पत्र भेजा।’’ उन्होंने कहा कि सुनक के रेखाचित्र में सबसे अधिक समय लगा, जबकि रामफोसा का रेखाचित्र आसान था। उन्होंने 45 दिनों में सभी 30 रेखाचित्र बनाए।