एमसीडी ने अगले वित्तीय वर्ष के लिए 17,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया
एमसीडी ने अगले वित्तीय वर्ष के लिए 17,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया
नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने अगले वित्तीय वर्ष के लिए बृहस्पतिवार को 17,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जिसमें स्वच्छता के लिए 4,907.11 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।
विशेष बजट बैठक में एमसीडी आयुक्त अश्वनी कुमार ने 2025-26 के लिए बजट अनुमान पेश किया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के लिए प्रमुख आवंटन की रूपरेखा तय की गई है।
प्रस्ताव के अनुसार, शिक्षा क्षेत्र को 1,693.73 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जबकि स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 1,833.51 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।
बागवानी विभाग को 393.26 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो हरित क्षेत्रों को बढ़ाने के प्रयासों को दर्शाता है।
भाषा सुरभि सुभाष
सुभाष

Facebook



