त्योहारों पर भीड़भाड़ रोकने के लिए एमसीडी ने रेस्तरां और क्लबों के निरीक्षण का आदेश दिया |

त्योहारों पर भीड़भाड़ रोकने के लिए एमसीडी ने रेस्तरां और क्लबों के निरीक्षण का आदेश दिया

त्योहारों पर भीड़भाड़ रोकने के लिए एमसीडी ने रेस्तरां और क्लबों के निरीक्षण का आदेश दिया

Edited By :  
Modified Date: December 24, 2024 / 08:03 PM IST
,
Published Date: December 24, 2024 8:03 pm IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान भीड़भाड़ के कारण किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मंगलवार को दिल्ली में रेस्तरां, बैंक्वेट हॉल, क्लब और अन्य प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण करने का आदेश दिया।

नगर निकाय ने त्यौहारों के दौरान भीड़भाड़ और इससे उत्पन्न होने वाले खतरों पर चिंता जताई और अधिकारियों को समारोह के दौरान सुरक्षा मानदंडों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

मंगलवार को जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को जारी एक परिपत्र में एमसीडी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि व्यापारी अक्सर अनुमन्य संख्या से अधिक ग्राहकों की अनुमति देते हैं, सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण करते हैं और विशेष रूप से वर्ष के अंत में त्यौहारों के मौसम के दौरान बिना लाइसेंस वाले या अस्थायी क्षेत्रों में कारोबार करते हैं।

परिपत्र के अनुसार, “अतीत में यह देखा गया है कि ऐसा व्यापार करने वाले व्यापारी अपनी दुकानों में अनुमत सीटों की संख्या से अधिक ग्राहकों को प्रवेश की अनुमति देते हैं। यह एक गंभीर उल्लंघन है और इससे भोजन और पेय पदार्थों की गुणवत्ता में गिरावट आ सकती है, तथा भोजनालयों में मौजूदा बुनियादी ढांचे पर अतिरिक्त दबाव के कारण कोई अनहोनी हो सकती है।”

भाषा प्रशांत पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers