नई दिल्ली : MCD Mayor Election 2024 दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के नये महापौर एवं उपमहापौर के लिए 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव को पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नहीं हो पाने के कारण स्थगित कर दिया गया है। बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गयी।
MCD Mayor Election 2024 नगर निगम ने राजनिवास द्वारा पत्र जारी किये जाने के बाद महापौर के चुनाव को स्थगित कर दिया। राजनिवास ने उपराज्यपाल वी के सक्सेना की ओर से एक पत्र जारी किया था । उस पत्र में कहा गया है कि वह ‘मुख्यमंत्री की ओर से संबंधित सूचनाएं नहीं मिलने पर पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने के वास्ते प्रशासक के रूप में अपनी शक्ति को इस्तेमाल करना उपयुक्त नहीं समझते हैं।’
Read More : वोट डालकर आओ और फ्री में बीयर पीकर जाओ, मतदाताओं के लिए शानदार ऑफर, देखना कहीं आप चूक न जाएं
एमसीडी ने कहा कि उसे महापौर चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग से मंजूरी तो मिल गयी है लेकिन पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति ही नहीं हुई है। उसने अपने आदेश में कहा कि ऐसे में महापौर एवं उपमहापौर के लिए चुनाव करा पाना संभव नहीं है।