एमसीडी सदन ने हंगामे के बीच प्रमुख प्रस्तावों को मंजूरी दी
एमसीडी सदन ने हंगामे के बीच प्रमुख प्रस्तावों को मंजूरी दी
नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सदन में सोमवार को व्यवधान और हंगामे के बीच दक्षिण दिल्ली में सड़क विकास परियोजनाओं में तेजी लाने, चार गौशालाओं में मवेशियों के चारे के लिए लंबित पड़े भुगतान का निपटान करने और बागवानी विभाग के लिए अतिरिक्त मानव संसाधन की नियुक्ति करने के प्रमुख प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है।
एमसीडी की बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्षदों के बीच विवाद हो गया और वे नारे लगाने लगे तथा मेज पर चढ़ गए।
भाजपा के सदस्यों ने ‘आप’ के पास अब बहुमत न होने का दावा करते हुए तत्काल मतदान कराने की मांग की, जबकि आप के पार्षदों ने भाजपा पर संविधान की हत्या करने का आरोप लगाया।
दोनों दलों के पार्षदों ने एजेंडा पत्र फाड़ दिए, दस्तावेज लहराए और नारेबाजी जारी रखी, जिसके कारण सदन की कार्यवाही ठप रही।
महापौर महेश कुमार ने हंगामे के बीच सदन स्थगित होने से पहले नागरिकों से संबंधित प्रस्तावों को मंजूरी देने की घोषणा की। बुनियादी ढांचे की मरम्मत, प्रशासनिक नियुक्तियों और नीति सुधारों से संबंधित प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
सदन ने एमसीडी द्वारा प्रबंधित चार गौशालाओं के मवेशियों के लिए चारा शुल्क के भुगतान जारी करने के लिए प्रशासनिक अनुमोदन और व्यय मंजूरी दी गई है, जिसमें चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए लंबित देनदारियों और अनुमानित खर्चों को शामिल किया गया है।
सदन ने दक्षिण दिल्ली में सड़क विकास परियोजनाओं को भी मंजूरी दी। इसमें आया नगर में सड़कों और नालियों की मरम्मत शामिल है।
भाषा
प्रीति प्रशांत
प्रशांत

Facebook



