स्थायी समिति के चुनाव के बिना एमसीडी सदन दिनभर के लिए स्थगित

स्थायी समिति के चुनाव के बिना एमसीडी सदन दिनभर के लिए स्थगित

स्थायी समिति के चुनाव के बिना एमसीडी सदन दिनभर के लिए स्थगित
Modified Date: February 23, 2023 / 10:29 am IST
Published Date: February 23, 2023 10:29 am IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन की कार्यवाही स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव को लेकर हंगामे और नारेबाजी के कारण बृहस्पतिवार को दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

सदन की बैठक बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुई लेकिन नारेबाजी के बीच इसे एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद सदन की कार्यवाही सुबह साढ़े नौ बजे पुन: शुरू हुई, लेकिन कुछ ही देर बाद इसे शुक्रवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

 ⁠

एमसीडी सदन में बुधवार रात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के कई सदस्यों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की थी और प्लास्टिक की बोतलें फेंकी थीं। इसी दिन ‘आप’ की शैली ओबेरॉय को दिल्ली की नयी महापौर चुना गया।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में