UPSC results 2022: पांचवीं रैंक हासिल कर लड़कों के टॉपर बने मयूर, नहीं बनना चाहते IAS, बताई ये वजह…

Mayur Hazarika of UPSC fifth rank यूपीएससी में पांचवीं रैंक हासिल करने वाले मयूर हजारिका असम के नागांव से हैं।

  •  
  • Publish Date - May 23, 2023 / 04:23 PM IST,
    Updated On - May 23, 2023 / 04:24 PM IST

Mayur Hazarika of UPSC fifth rank : यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2022 फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर दी है। इस एग्जाम में इशिता किशोर ने टॉप किया है। यूपीएससी आईएएस परीक्षा में जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के लिए उपस्थित हुए हैं।

Read more: UPSC Results 2022: सिविल सेवा परीक्षा में इस राज्य की बेटी ने मारी बाजी, दूसरा स्थान पाकर रचा इतिहास

यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया और तीसरे स्थान पर उमा हरति एन रही। इस बार इस रिजल्ट में पहले से तीसरे पायदान तक लड़कियों का दबदबा कायम रहा है।

पांचवीं रैंक के मयूर हजारिका ने मीडिया से की चर्चा

वहीं एक ओर जहां ज्यादातर टॉपर्स ने इस परीक्षा में IAS को अपनी पहली प्राथमिकता दी, तो वहीं मयूर का सपना कुछ और करने का है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपने दिल की बात कही। जबकि टॉप 5 में 2 लड़के हैं तीसरे नंबर के उमा हरित एन और पांचवें नंबर के मयूर हजारिका।

Read more: Top-10 Candidates of UPSC : UPSC सिविल सर्विस का रिजल्ट जारी, टॉप 4 रैंक में लड़कियां, यहां देखें टॉप-10 कैंडिडेट्स की लिस्ट 

Mayur Hazarika of UPSC fifth rank : आपको बता दें कि यूपीएससी में पांचवीं रैंक हासिल करने वाले मयूर हजारिका असम के नागांव से हैं। इन्होंने हाल ही के इंटरव्यू में कहा कि मुझे इतने अच्छे नतीजे की उम्मीद नहीं थी, मैं इससे संतुष्ट हूं। मेरी पहली प्राथमिकता भारतीय विदेश सेवा(इंडियन फॉरेन सर्विस) है। साथ ही मयूर हजारिका ने अपने पढ़ाई को लेकर स्मार्ट स्टडी करने की बात कही।

यहां देखें पूरी लिस्ट-

1 इशिता किशोर
2 गरिमा लोहिया
3 उमा हरति एन
4 स्मृति मिश्रा
5 मयूर हजारिका
6 गहना नव्या जेम्स
7 वसीम अहमद भट
8 अनिरुद्ध यादव
9 कनिका गोयल
10 राहुल श्रीवास
11 परसंजीत कौर
12 अभिनव सिवाच
13 विदुषी सिंह
14 कृतिका गोयल
15 स्वाति शर्मा
16 शिशिर कुमार सिंह
17 अविनाश कुमार
18 सिद्धार्थ शुक्ला
19 लघिमा तिवारी
20 अनुष्‍का शर्मा

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें