मेयर ने सांसद को बताया बंदर, कहा- पिंजरा तैयार है, बीजेपी पर लगाया ये आरोप
मेयर ने सांसद को बताया बंदर, कहा- पिंजरा तैयार है, बीजेपी पर लगाया ये आरोप
आसनसोल। पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच विवाद और हिंसा का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीते शुक्रवार को आसनसोल में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस दौरान बात इतनी बिगड़ गई कि टीएमसी नेता ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को बीजेपी का बंदर तक कह दिया।
ये भी पढ़ें: निलंबित DG मुकेश गुप्ता नहीं पहुंचे EOW ऑफिस, वकील के माध्यम से भिजवाई जानकारी
दरअसल आसनसोल के मेयर टीएमसी नेता जे तिवारी ने मौजूदा केंद्रीय मंत्री मंत्री बाबुल सुप्रियो को कहा कि ‘अगर आप बीजेपी के बंदर हैं तो आसनसोल में हमारे पास आपके लिए पिंजरा तैयार है। हम आप जैसे बंदरों को पिंजरे में रखने में सक्षम हैं।’
ये भी पढ़ें: इस जिले में फिर कुपोषण का कहर, पिछले 20 दिन में 11 बच्चों की मौत, जानिए
बता दे कि टीएमसी नेता जे तिवारी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता हमला करने के मकसद से आए हुए थे। लेकिन इस दौरान वे नगर निगम के दरवाजे को छू तक नहीं पाए। हलांकि इस बीच दोनों पार्टियों के बीच झड़प में दो लोगों के घायल होने की खबर है। जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। लिहाजा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सलाह भी टीएमसी कार्यकर्ताओं पर कोई असर नहीं कर रही है।

Facebook



