नई दिल्ली : Delhi Mayor Election : दिल्ली के मेयर का चुनाव 22 फरवरी को होगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सिफारिश पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंजूरी दे दी है। एलजी द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव बुधवार को होगा।
यह भी पढ़ें : पाली महोत्सव का आगाज, राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को दे रही बढ़ावा…
Delhi Mayor Election : शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को पत्र लिखा था और 22 फरवरी को मेयर का चुनाव कराने की बिनती की थी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि मेयर का चुनाव कराने और नगर निगम की पहली बैठक बुलाने के लिए 24 घंटे में नोटिस जारी की जाए। कोर्ट ने यह आदेश आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी शैली ओबेरॉय द्वारा दर्ज कराई गई याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया था।
Delhi Mayor Election : दिल्ली नगर निगम अधिनियम के अनुसार नगरपालिका चुनाव के समापन के एक महीने के भीतर नगर निगम की बैठक और मेयर का चुनाव करना चाहिए। 4 दिसंबर को MCD का चुनाव संपन्न हुआ था। चुनाव में आप को जीत मिली है। मेयर चुनाव को लेकर आप और बीजेपी के बीच चल रही जंग के चलते तीन बार नगर निगम की बैठक बुलाई गई, लेकिन चुनाव नहीं हो सका।
Delhi Mayor Election : चुनाव के बाद 6 जनवरी को नगर निगम की पहली बैठक हुई थी। भाजपा और आप के सदस्यों के बीच हाथापाई और हंगामे के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। 24 जनवरी को दूसरी बैठक हुई थी। शपथ ग्रहण समारोह के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था। प्रोटेम पीठासीन अधिकारी और बीजेपी पार्षद सत्य शर्मा ने तीसरी बैठक को स्थगित कर दिया था।
Delhi Mayor Election : दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 साल से बीजेपी की सत्ता थी। पिछले साल नवंबर-दिसंबर में हुए चुनाव में आप को जीत मिली थी। 4 फरवरी को गिनती हुई थी। 250 सीटों के लिए हुए चुनाव में आप को 134 और बीजेपी को 104 सीटें मिली हैं। कांग्रेस को 9 सीटें मिली हैं।