Delhi Mayor Election : फाइनल हुई मेयर चुनाव की तारीख, 22 फरवरी को होगा मतदान, सीएम की सिफारिश को मिली मंजूरी

Delhi Mayor Election : दिल्ली के मेयर का चुनाव 22 फरवरी को होगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सिफारिश पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके

  •  
  • Publish Date - February 18, 2023 / 08:56 PM IST,
    Updated On - February 18, 2023 / 08:56 PM IST

नई दिल्ली : Delhi Mayor Election : दिल्ली के मेयर का चुनाव 22 फरवरी को होगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सिफारिश पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंजूरी दे दी है। एलजी द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव बुधवार को होगा।

यह भी पढ़ें : पाली महोत्सव का आगाज, राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को दे रही बढ़ावा… 

सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल को लिखा था पत्र

Delhi Mayor Election : शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को पत्र लिखा था और 22 फरवरी को मेयर का चुनाव कराने की बिनती की थी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि मेयर का चुनाव कराने और नगर निगम की पहली बैठक बुलाने के लिए 24 घंटे में नोटिस जारी की जाए। कोर्ट ने यह आदेश आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी शैली ओबेरॉय द्वारा दर्ज कराई गई याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया था।

यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर इस मंदिर में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब, मुस्लिम दंपत्ति ने किया भगवान शिव का जलाभिषेक, बताई इसके पीछे का कारण 

एक महीने के भीतर करवाना था चुनाव

Delhi Mayor Election : दिल्ली नगर निगम अधिनियम के अनुसार नगरपालिका चुनाव के समापन के एक महीने के भीतर नगर निगम की बैठक और मेयर का चुनाव करना चाहिए। 4 दिसंबर को MCD का चुनाव संपन्न हुआ था। चुनाव में आप को जीत मिली है। मेयर चुनाव को लेकर आप और बीजेपी के बीच चल रही जंग के चलते तीन बार नगर निगम की बैठक बुलाई गई, लेकिन चुनाव नहीं हो सका।

यह भी पढ़ें : India vs England Women T20 world cup LIVE Score: शेफाली वर्मा लौटीं पवेलियन , टीम इंडिया को लगा पहला झटका… 

स्थगित की गई थी तीसरी बैठक

Delhi Mayor Election : चुनाव के बाद 6 जनवरी को नगर निगम की पहली बैठक हुई थी। भाजपा और आप के सदस्यों के बीच हाथापाई और हंगामे के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। 24 जनवरी को दूसरी बैठक हुई थी। शपथ ग्रहण समारोह के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था। प्रोटेम पीठासीन अधिकारी और बीजेपी पार्षद सत्य शर्मा ने तीसरी बैठक को स्थगित कर दिया था।

यह भी पढ़ें : किसी और के साथ इश्क लड़ा रही थी पत्नी, पता चलते पति ने किया ये हाल, डेढ़ साल के बेटे के साथ भी किया ऐसा काम 

आप को 134 और बीजेपी मिली को 104 सीटें

Delhi Mayor Election : दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 साल से बीजेपी की सत्ता थी। पिछले साल नवंबर-दिसंबर में हुए चुनाव में आप को जीत मिली थी। 4 फरवरी को गिनती हुई थी। 250 सीटों के लिए हुए चुनाव में आप को 134 और बीजेपी को 104 सीटें मिली हैं। कांग्रेस को 9 सीटें मिली हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें