Mayawati’s reaction on Dr. Ambedkar controversy : नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है। इस मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच तीखी बयानबाजी हो रही है। इसी बीच, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस और बीजेपी को एक ही सिक्के के दो पहलू करार दिया है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर लिखा कि, ‘संसद में अमित शाह द्वारा परम पूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के प्रति किये गए अनादर से देश की जनता में भारी आक्रोश है। परन्तु हमेशा उनकी उपेक्षा करने वाली व देशहित में उनके संघर्ष को चोट पहुंचाने वाली कांग्रेस पार्टी की इस पर जल्दबाजी शुद्ध छलावा व स्वार्थपूर्ण राजनीति है। कांग्रेस व भाजपा आदि एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, बाबा साहेब के नाम पर उनके अनुयायियों के वोट के लिए स्वार्थपूर्ण राजनीति करने व बाबा साहेब के स्वाभिमान के कारवां को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सभी पार्टियां बसपा को चोट पहुंचाने की साजिश में लगी हुई हैं।’
Mayawati’s reaction on Dr. Ambedkar controversy : पूर्व सीएम मायावती ने आगे लिखा, ‘वास्तव में बाबा साहब सहित बहुजन समाज में जन्मे महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों को पूरा आदर व सम्मान बीएसपी सरकार में ही मिला, जिसे ये जातिवादी पार्टियां पचा नहीं पा रही हैं। खासकर एसपी ने द्वेषवश नए जिलों, नई संस्थाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं आदि के नाम तक बदल दिए।’
Read Also: PM Modi In Kuwait: ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक द ग्रेट’ से नवाजे गए PM मोदी, मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान
मायावती ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है। मायावती ने कहा है कि संसद में उनके द्वारा ऐसे महापुरुष के बारे में कहे गए शब्दों से देश के सभी समुदायों के लोग बेहद आक्रोशित, आक्रोशित और उत्तेजित हैं। अमित शाह द्वारा किया गया अनादर लोगों के दिलों को ठेस पहुंचाता है।
1. परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का श्री अमित शाह द्वारा संसद में किए अनादर को लेकर देश भर में लोगों में भारी आक्रोश, लेकिन उनकी उपेक्षा व देशहित में उनके संघर्ष को हमेशा आघात पहुँचाने वाली कांग्रेस पार्टी का इसको लेकर उतावलापन विशुद्ध छलावा व स्वार्थ की राजनीति। 1/3
— Mayawati (@Mayawati) December 22, 2024
2. बाबा साहेब का नाम लेकर उनके अनुयाइयों के वोट के स्वार्थ की राजनीति करने में कांग्रेस व भाजपा आदि पार्टियाँ एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं व बाबा साहेब के आत्म-सम्मान के कारवाँ को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सभी पार्टियाँ बीएसपी को आघात पहुँचाने के षडयंत्र में लगी रहती हैं। 2/3
— Mayawati (@Mayawati) December 22, 2024
3. वास्तव में बाबा साहेब सहित बहुजन समाज में जन्मे महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों को भरपूर आदर-सम्मान केवल बीएसपी की सरकार में ही मिल पाया, जो इन जातिवादी पार्टियों को हज़म नहीं। ख़ासकर सपा ने तो द्वेष के तहत नए जिले, नई संस्थाओं व जनहित योजनाओं आदि के नाम भी बदल डाले। 3/3
— Mayawati (@Mayawati) December 22, 2024
उत्तर: मायावती ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की निंदा करते हुए इसे बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अनादर बताया। उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी को एक ही सिक्के के दो पहलू करार दिया और 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन की घोषणा की है।
उत्तर: मायावती ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों बाबा साहेब के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करती हैं और उनके स्वाभिमान के कारवां को रोकने के लिए बसपा को नुकसान पहुंचाने की साजिश करती हैं।
उत्तर: यह आंदोलन अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. अंबेडकर के प्रति किए गए कथित अनादर और इससे उत्पन्न जन आक्रोश के विरोध में आयोजित किया जा रहा है।
उत्तर: मायावती ने समाजवादी पार्टी (एसपी) पर आरोप लगाया कि उन्होंने द्वेषवश बीएसपी सरकार द्वारा बनाए गए नए जिलों, संस्थानों और जनकल्याणकारी योजनाओं के नाम बदल दिए।
उत्तर: मायावती का कहना है कि डॉ. अंबेडकर और बहुजन समाज के अन्य महापुरुषों को पूरा सम्मान केवल बीएसपी सरकार में ही मिला।