Ritesh Pandey Resigns From BSP: लोकसभा चुनाव से पहले मायावती को लगा बड़ा झटका, पार्टी के सांसद ने दिया इस्तीफा

Ritesh Pandey Resigns From BSP: उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर से सांसद रितेश पांडे ने पार्टी से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है।

  •  
  • Publish Date - February 25, 2024 / 12:12 PM IST,
    Updated On - February 25, 2024 / 12:12 PM IST

नई दिल्ली : Ritesh Pandey Resigns From BSP: लोकसभा चुनाव से पहले बसपा प्रमुख मायावती को बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर से सांसद रितेश पांडे ने पार्टी से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है। बसपा प्रमुख मायावती को रितेश पांडे ने अपना इस्तीफा भेजती हुए नाराजगी की बात कही है। अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा है कि, उन्हें पार्टी की तरफ से अनदेखा किया जा रहा है। ऐसे में वे पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं, जिस इस्तीफे को स्वीकार किया जाये। हालांकि रितेश पांडे ने पाने इस्तीफे में बीएसपी की तारीफ भी की है।

यह भी पढ़ें : Korba Crime News: मासूम की लाश लेकर जिस माँ को ढूंढ रही थी पुलिस.. उसकी लाश भी लटक रही थी फंदे पर.. तो क्या उस माँ ने ही..

मायावती को लग सकते हैं और झटके

Ritesh Pandey Resigns From BSP:  बता दें कि, आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बसपा के और कई नेता पार्टी छोड़ सकते हैं। इसमें कुछ सांसद और विधायक भी शामिल हैं। कुछ तो पार्टी से नाराज होकर मायावती का साथ छोड़ना चाहते हैं। वहीं कुछ नेता अपने रानीतिक भविष्य को देखते हुए पार्टी से पाला बदल सकते है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp