राजस्थान के अनेक भागों में अधिकतम तापमान में बढोतरी और लू चलने की संभावना

राजस्थान के अनेक भागों में अधिकतम तापमान में बढोतरी और लू चलने की संभावना

राजस्थान के अनेक भागों में अधिकतम तापमान में बढोतरी और लू चलने की संभावना
Modified Date: April 13, 2025 / 03:27 pm IST
Published Date: April 13, 2025 3:27 pm IST

जयपुर, 13 अप्रैल (भाषा) राजस्थान में आगामी चार-पांच दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ अनेक भागों में लू चलने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से पश्चिमी राजस्थान में लू चलने का नया दौर शुरू होगा और प्रदेश के कुछ हिस्सों में 15-16 अप्रैल को लू चलने की प्रबल संभावना है।

विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आगामी दिनों में जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के अनेक भागों में लू तथा कहीं-कहीं तीव्र लू चलने की प्रबल संभावना है। इस दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि 17-18 अप्रैल को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन व हल्की-मध्यम आंधी आने की संभावना है।

विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई।

इसने बताया कि इस दौरान सवाईमाधोपुर के बामनवास में सर्वाधिक 16.0 मिलीमीटर (मिनी) बारिश दर्ज की गई जबकि गंगापुर, बौंली और सांभर में 10-10 मिमी, चाकसू में छह मिमी व जयपुर हवाई अड्डे पर 1.9 मिमी बारिश दर्ज की गई।

भाषा कुंज नोमान

नोमान


लेखक के बारे में