Dating Scam Matched On App, Scammed At Cafe: Mumbai Man Pays ₹ 61,000 On Fraud Date

Dating Scam: बुलाती है मगर जाने का नहीं…! डेटिंग एप पर दोस्ती, फिर होटल में जमकर खाना-पीना, लड़के से भरवाया 61000 रुपए का बिल, सामने आया फ्रॉड का नया फंडा

Dating Scam: बुलाती है मगर जाने का नहीं...! डेटिंग एप पर दोस्ती, फिर होटल में जमकर खाना-पीना, लड़के से भरवाया 61000 रुपए का बिल, सामने आया फ्रॉड का नया फंडा

Edited By :  
Modified Date: August 24, 2024 / 01:04 PM IST
,
Published Date: August 24, 2024 1:00 pm IST

मुंबई: Dating Scam आधुनिकता के इस दौर में युवा समय से पहले जवान हो जा रहे हैं और जवानी में आजादी तो वैसे भी बेहद भाती है। लेकिन जवानी की ये आजादी कई बार युवाओं भारी पड़ जाती है। कई बार तो मामला ऐसे बिगड़ जाता है कि युवा खुदकुशी जैसे कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं। कई बार देखा गया कि युवा मोबाइल पर गलत एप्लीकेशन का उपयोग कर ठगी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे ही कुछ डेटिंग एप्लीकेशन का जिसका क्रेज आजकल युवाओं में बहुत देखने को मिलता है, जैसे टिंडर, बम्बल आदि। लेकिन अब अब कुछ महिलाएं इन ऐप्लीकेशन को ठगी का माध्यम बना लिया है और युवाओं को मिलने बुलाने के बहाने उनके साथ ठगी कर ही है। महिलाओं की ठगी का ये तरीका जानकर आप भी कहेंगे ‘बुलाती है मगर जाने का नहीं’।

Read More: UP Crime News: पिता की मौत का बदला लेने बेटे ने भरी पंचायत युवक को उतारा मौत के घाट, इलाके में मचा हड़कंप, ये है पूरा मामला

Dating Scam दरअसल मामला मुंबई का है, जहां महिलाएं फेमस डेटिंग ऐप्स जैसे टिंडर और बम्बल जैसे एप्लीकेशन से जुड़े युवाओं को फंसा कर ठगी करने में लगी हुईं हैं। बताया जा रहा है कि महिलाएं पहले युवाओं से बातचीत करके उन्हें मिलने के लिए राजी करतीं हैं। इसके महिलाएं युवाओं को पब, क्लब और रेस्टॉरेंट में मिलने बुलाती हैं, जहां मेन्यू में नहीं दिखाए गए महंगे सामान ऑर्डर करती हैं। युवाओं को शक न हो इसलिए महिलाएं उनके साथ कुछ समय बिताती हैं।

Read More: Mahi Shrivastava Hot Dance: भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का ये अवतार देखकर फटी की फटी रह गई लोगों की आंखें, ठुमके देखने वालों ने ही कुछ घंटों में पहुंचा दिया लाखों व्यू

नाच-गाना, खाना-पीना के बाद पूरा बिल लड़कों से भरवातीं हैं, जो 23,000 से 61,000 रुपए के बीच होता है। मामला यहीं खत्म नहीं होता है, लड़के होटल का बिल का भुगतान करके तो चले जाते हैं और पीछे से डेट पर आई महिला बिल का कमिशन ले लेतीं हैं। इस कथित घोटाले में शामिल महिलाएं कुल बिल का 15 से 20 प्रतिशत कमीशन लेती हैं।

Read More: MP Politics: छतरपुर में हुई बुलडोजर कार्रवाई का धीरेंद्र शास्त्री ने किया समर्थन तो भड़की कांग्रेस, प्रवक्ता ने दे डाली ये नसीहत

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पत्रकार दीपिका नारायण भारद्वाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बताया कि पहले भी कई क्लबों का पर्दाफाश किया है, लेकिन ‘द गॉडफादर क्लब’ ने इस घोटाले को एक नए स्तर तक पहुंचा दिया है। उन्होंने बताया कि इस क्लब में हर दिन कम से कम 10 पुरुषों को निशाना बनाया जा रहा है। हालांकि कई लोगों ने साइबर शिकायतें दर्ज की हैं और मौके पर पुलिस को बुलाया है, लेकिन यह घोटाला लगातार जारी है। इस मामले में मुंबई पुलिस पर भी सवाल उठाया कि उन्होंने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायतें दर्ज होने के बावजूद, मुंबई पुलिस ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।

Read More:  Amit Shah Visit at Champaran: चंपारण पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, महाप्रभु वल्लभाचार्य का किया दर्शन

उनका कहना है कि इस घोटाले का शिकार बने कुछ लोगों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन क्लब के कर्मचारियों या बाउंसरों के धमकाने के बाद वे पीछे हट गए। इसके अलावा, कई पीड़ित पुरुष अपने निजी जीवन में खुलासे के डर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से भी बचते हैं। अब दीपिका ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से आग्रह किया है कि वे इस प्रकार के घोटालों में शामिल क्लबों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

Read More: Today News and LIVE Update 24 August 2024: चंपारण पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया स्वागत

इस मामले के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर जवाब दिया कि संबंधित पुलिस स्टेशन को इस कथित घोटाले के बारे में सूचित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्टों के मुताबिक, मुंबई के कुछ अन्य नाइटक्लब भी इसी तरह के तरीकों का इस्तेमाल करके डेटिंग ऐप्स के पुरुष यूजर्स को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा रही हैं। इन क्लबों में पीआर कर्मचारी महिलाओं को भर्ती करते हैं, जो फिर पुरुषों से डेटिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे टिंडर, बम्बल, हैपन और क्वैकक्वैक पर बातचीत करती हैं और उन्हें क्लब में बुलाकर धोखा देती हैं।

Read More: Contract Employees Regularization CG Latest Order: सभी संविदा कर्मचारियों को तीन म​हीने के भीतर करें रेगुलर, छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो