मुंबई: Dating Scam आधुनिकता के इस दौर में युवा समय से पहले जवान हो जा रहे हैं और जवानी में आजादी तो वैसे भी बेहद भाती है। लेकिन जवानी की ये आजादी कई बार युवाओं भारी पड़ जाती है। कई बार तो मामला ऐसे बिगड़ जाता है कि युवा खुदकुशी जैसे कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं। कई बार देखा गया कि युवा मोबाइल पर गलत एप्लीकेशन का उपयोग कर ठगी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे ही कुछ डेटिंग एप्लीकेशन का जिसका क्रेज आजकल युवाओं में बहुत देखने को मिलता है, जैसे टिंडर, बम्बल आदि। लेकिन अब अब कुछ महिलाएं इन ऐप्लीकेशन को ठगी का माध्यम बना लिया है और युवाओं को मिलने बुलाने के बहाने उनके साथ ठगी कर ही है। महिलाओं की ठगी का ये तरीका जानकर आप भी कहेंगे ‘बुलाती है मगर जाने का नहीं’।
Dating Scam दरअसल मामला मुंबई का है, जहां महिलाएं फेमस डेटिंग ऐप्स जैसे टिंडर और बम्बल जैसे एप्लीकेशन से जुड़े युवाओं को फंसा कर ठगी करने में लगी हुईं हैं। बताया जा रहा है कि महिलाएं पहले युवाओं से बातचीत करके उन्हें मिलने के लिए राजी करतीं हैं। इसके महिलाएं युवाओं को पब, क्लब और रेस्टॉरेंट में मिलने बुलाती हैं, जहां मेन्यू में नहीं दिखाए गए महंगे सामान ऑर्डर करती हैं। युवाओं को शक न हो इसलिए महिलाएं उनके साथ कुछ समय बिताती हैं।
नाच-गाना, खाना-पीना के बाद पूरा बिल लड़कों से भरवातीं हैं, जो 23,000 से 61,000 रुपए के बीच होता है। मामला यहीं खत्म नहीं होता है, लड़के होटल का बिल का भुगतान करके तो चले जाते हैं और पीछे से डेट पर आई महिला बिल का कमिशन ले लेतीं हैं। इस कथित घोटाले में शामिल महिलाएं कुल बिल का 15 से 20 प्रतिशत कमीशन लेती हैं।
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पत्रकार दीपिका नारायण भारद्वाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बताया कि पहले भी कई क्लबों का पर्दाफाश किया है, लेकिन ‘द गॉडफादर क्लब’ ने इस घोटाले को एक नए स्तर तक पहुंचा दिया है। उन्होंने बताया कि इस क्लब में हर दिन कम से कम 10 पुरुषों को निशाना बनाया जा रहा है। हालांकि कई लोगों ने साइबर शिकायतें दर्ज की हैं और मौके पर पुलिस को बुलाया है, लेकिन यह घोटाला लगातार जारी है। इस मामले में मुंबई पुलिस पर भी सवाल उठाया कि उन्होंने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायतें दर्ज होने के बावजूद, मुंबई पुलिस ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
उनका कहना है कि इस घोटाले का शिकार बने कुछ लोगों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन क्लब के कर्मचारियों या बाउंसरों के धमकाने के बाद वे पीछे हट गए। इसके अलावा, कई पीड़ित पुरुष अपने निजी जीवन में खुलासे के डर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से भी बचते हैं। अब दीपिका ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से आग्रह किया है कि वे इस प्रकार के घोटालों में शामिल क्लबों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
इस मामले के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर जवाब दिया कि संबंधित पुलिस स्टेशन को इस कथित घोटाले के बारे में सूचित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्टों के मुताबिक, मुंबई के कुछ अन्य नाइटक्लब भी इसी तरह के तरीकों का इस्तेमाल करके डेटिंग ऐप्स के पुरुष यूजर्स को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा रही हैं। इन क्लबों में पीआर कर्मचारी महिलाओं को भर्ती करते हैं, जो फिर पुरुषों से डेटिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे टिंडर, बम्बल, हैपन और क्वैकक्वैक पर बातचीत करती हैं और उन्हें क्लब में बुलाकर धोखा देती हैं।
🚨 MUMBAI DATING SCAM EXPOSE 🚨
THE GODFATHER CLUB ANDHERI WEST
◾BRAZEN SCAMMING EVERYDAY
◾12 victims in touch
◾Trap laid through Tinder, Bumble
◾Bill amounts 23K- 61K
◾3 men trapped by same girl@MumbaiPolice @CPMumbaiPolice @mymalishka @CMOMaharashtra@zomato pic.twitter.com/qGOacFCE9f— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) August 23, 2024
संभल से सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी का आरोप,…
18 mins agoपूर्वी कोलकाता की झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग
23 mins ago