राजकोट के ‘गेमिंग जोन’ में भीषण आग, कई लोगों के हताहत होने की आशंका: पुलिस |

राजकोट के ‘गेमिंग जोन’ में भीषण आग, कई लोगों के हताहत होने की आशंका: पुलिस

राजकोट के ‘गेमिंग जोन’ में भीषण आग, कई लोगों के हताहत होने की आशंका: पुलिस

Edited By :  
Modified Date: May 25, 2024 / 07:31 PM IST
,
Published Date: May 25, 2024 7:31 pm IST

राजकोट, 25 मई (भाषा) गुजरात के राजकोट शहर में शनिवार शाम एक ‘गेमिंग जोन’ में भीषण आग लग गई, जिसमें कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने मीडियाकर्मियों को बताया, ‘‘टीआरपी गेमिंग जोन में आग लग गई और कुछ लोगों के हताहत होने की सूचना है।’’

उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लेने के बाद ही हताहतों के बारे में पता चल सकेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘आग पर काबू पाने के बाद ही हम जोन के अंदर हताहतों की सही संख्या का पता लगा पाएंगे। हम आग के कारणों की भी जांच करेंगे और शहर के सभी गेमिंग जोन को बंद करने का संदेश जारी कर दिया गया है।’’

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)