ऑयल इंडिया लिमिटेड के गैस के कुंए में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

ऑयल इंडिया लिमिटेड के गैस के कुंए में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

  •  
  • Publish Date - June 9, 2020 / 11:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

तिनसुकिया: असम के तिनसुकिया जिले के बागजान स्थित ऑयल इंडिया लिमिटेड के गैस कुएं में आज भीषण आग लग गई। आग लगने की खबर मिलते ही पूरे प्लांट में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि पिछले दो हफ्त से कुंए से गैस का रिसाव हो रहा था, जिसके चलते आगजनी की घटना हुई है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

Read More: पुल से कूदकर युवक ने कर ली खुदकुशी, अपने मालिक के इंतेजार में 4 दिन तक पुल पर ही बैठा रहा कुत्ता

वहीं असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से घटना को लेकर बात की है। उन्होंने कहा है कि हमने  स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहले ही आग और आपातकालीन सेवाओं, सेना और पुलिस अधिकारियों को तैनात करने का निर्देश दिया है। साथ ही जिला प्रशासन को भी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है और स्थानीय लोगों से नहीं घबराने की अपील की गई है। जिला प्रशासन की टीम ने भी पास के ग्रामीण और स्थानीय लोगों को घटनास्थल से दूर पहुंचा दिया है।

Read More: पाकिस्तानी मीडिया ने इस भारतीय मुख्यमंत्री की तारीफ में पढ़े कसीदे, कोरोना के खिलाफ रणनीति को बताया इमरान सरकार से बेहतर