Marrying Transgender: ट्रांसजेंडर के प्यार में पड़ा युवक, करने लगा शादी की जिद, मां-बाप ने उठा लिया ये खौफनाक कदम

ट्रांसजेंडर के प्यार में पड़ा युवक, करने लगा शादी की जिद, Marrying Transgender: When son insisted on marrying transgender, parents committed suicide

  •  
  • Publish Date - December 26, 2024 / 02:49 PM IST,
    Updated On - December 26, 2024 / 03:04 PM IST

नांदयाल: Marrying Transgender आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले में एक युवक द्वारा ट्रांसजेंडर से शादी करने की इच्छा जताए जाने पर उसके माता-पिता ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। नंदयाल के उप-संभागीय पुलिस अधिकारी पी श्रीनिवास रेड्डी के अनुसार सुब्बा रायडू (45) और सरस्वती (38) का बेटा सुनील कुमार पिछले तीन वर्षों से स्थानीय ट्रांसजेंडर समुदाय से जुड़ा हुआ था जिसको लेकर हुए विवाद के बाद दंपति ने खुदकुशी कर ली।

Read More : Raipur Mowa over bridge closed: रायपुर वासियों के लिए बड़ी खबर, इतने दिनों तक बंद रहेगा मोवा ​ओवर ब्रिज, जानें क्या है कारण

Marrying Transgender पुलिस ने बताया कि कुमार तीन वर्षों से एक ट्रांसजेंडर के साथ रिश्ते में था और इस बात पर अड़ा हुआ था कि किसी युवती से शादी नहीं करेगा। उसने बताया कि वह ट्रांसजेंडर के साथ रहने पर जोर देता था, जिसके कारण माता-पिता से उसका अक्सर झगड़ा होता था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि कुमार ने भी पहले इस मामले को लेकर आत्महत्या का प्रयास किया था।

Read More : Raipur Mowa over bridge closed: रायपुर वासियों के लिए बड़ी खबर, इतने दिनों तक बंद रहेगा मोवा ​ओवर ब्रिज, जानें क्या है कारण

जांच में पता चला कि कुमार ने ट्रांसजेंडरों के 1.5 लाख रुपये खर्च कर दिए थे, जिसके बाद ट्रांसजेंडर उसके माता-पिता से ये रकम मांगने लगे और धमकी देने लगे। उसने बताया कि ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों ने कुमार के माता-पिता को सार्वजनिक रूप से अपमानित भी किया जिससे वे और दुखी हो गए तथा संभवत: इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस ने कहा कि मामले में जांच जारी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp