कोरोना वायरस Delhi-NCR में एक बार फिर पैर पसार रहा है । दिल्ली से लगे गाजियाबाद और नोएडा के स्कूल में कोरोना के केस लगातार मिल रहे हैं । स्कूली बच्चों में कोरोना के बढ़ते केस ने पालकों की चिंता बढ़ा दी है । ऐहतियात कदम उठाते हुए गाजियाबाद और नोएडा के कई स्कूलों में ऑफलाइन बढ़ाई बंद करने का फैसला लिया गया है । ऑनलाइन क्लासेस पर सरकार फोकस कर रही है ।
वसुंधरा के जयपुरिया स्कूल में कक्षा दसवीं के छात्र के कोरोना पॉजिटिव, गाजियाबाद के सेंट फ्रांसिस स्कूल और केआर मंगलम स्कूल में कोरोना के केस सामने आ चुके हैं । इसके बाद स्कूल को पूरे सप्ताह के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है । हालांकि ऑनलाइन क्लासेज चलती रहेंगी ।