कोरोना के चलते कई स्कूल फिर बंद, लगेंगी ऑनलाइन क्लासेस

  •  
  • Publish Date - April 13, 2022 / 07:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

कोरोना वायरस Delhi-NCR में एक बार फिर पैर पसार रहा है । दिल्ली से लगे गाजियाबाद और नोएडा के स्कूल में कोरोना के केस लगातार मिल रहे हैं ।  स्कूली बच्चों में कोरोना के बढ़ते केस ने पालकों की चिंता बढ़ा दी है । ऐहतियात कदम उठाते हुए गाजियाबाद और नोएडा के कई स्कूलों में ऑफलाइन बढ़ाई बंद करने का फैसला लिया गया है । ऑनलाइन क्लासेस पर सरकार फोकस कर रही है ।

Read more :  एक्ट्रेस सोनम कपूर के घर चोरी, घर में काम करने वाली नर्स और उसके पति ने ही की थी 2.41 करोड़ की सेंधमारी, ऐसे हुआ खुलासा

वसुंधरा के जयपुरिया स्कूल में कक्षा दसवीं के छात्र के कोरोना पॉजिटिव, गाजियाबाद के सेंट फ्रांसिस स्कूल और केआर मंगलम स्कूल में कोरोना के केस सामने आ चुके हैं । इसके बाद स्‍कूल को पूरे सप्‍ताह के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है । हालांकि ऑनलाइन क्लासेज चलती रहेंगी ।