जम्मू-कश्मीर : Jammu and Kashmir Boat capsized News : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से एक बड़ी और दुखद खबर निकलकर आ रही है। यहां झेलम नदी में एक नाव पलटने से 10-12 स्कूली छात्रों सहित कई लोग डूब गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। राज्य आपदा राहत बल ने लापता यात्रियों की तलाश में बचाव अभियान शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि झेलम नदी में यह हादसा श्रीनगर के गंडबल इलाके में मंगलवार सुबह हुआ। नाव में स्कूली बच्चों समेत अन्य लोग भी सवार थे। ‘
Jammu and Kashmir Boat capsized News : मिली जानकारी के अनुसार,. SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और उनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं। वहीं तीन लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। रेस्क्यू टीम लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई है और लापता लोगों की तलाश कर रही है।
बता दें कि, पिछले कुछ दिनों में क्षेत्र में भारी बारिश के कारण झेलम नदी का जल स्तर बढ़ गया है। इस बीच मंगलवार सुबह जम्मू-कश्मीर के मेंढर में अचानक आई बाढ़ से चार लोगों को बचाया गया। शहर में भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के गंडबल नौगाम इलाके में झेलम नदी में एक नाव पलट गई। SDRF की टीम मौके पर तैनात है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: आपदा प्रबंधन, जम्मू-कश्मीर pic.twitter.com/56vrXW5K8q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2024