Many important agreements were signed between Singapore and India

PM Modi Singapore Visit : सिंगापुर की संसद में PM मोदी का भव्य स्वागत, दोनों देशों के बीच हुए कई अहम समझौते, इन चीजों को मिलेगा बढ़ावा

सिंगापुर की संसद में PM मोदी का भव्य स्वागत, Many important agreements were signed between Singapore and India

Edited By :  
Modified Date: September 5, 2024 / 09:43 AM IST
,
Published Date: September 5, 2024 9:43 am IST

नई दिल्लीः PM Modi Singapore Visit प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस वक्त विदेश दौरे पर हैं। बुधवार को सिंगापुर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के अगले दिन वे संसद पहुंचे जहां, पीएम लॉरेंस वॉन्ग ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उन्होंने गुरुवार को प्रधानमंत्री लॉरेन्स वॉन्ग के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हुए। इस मौके पर विदेश मंत्री जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Read More : IAS Transfer : देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ बदले गए कई जिलों के कलेक्टर, 45 अधिकारियों का तबादला आदेश जारी

PM Modi Singapore Visit : PM मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री से कहा कि आपके प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद यह हमारी पहली मुलाकात है। मेरी तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाई। सिंगापुर सिर्फ एक सहयोगी देश ही नहीं, हर विकासशील देश के लिए एक प्रेरणा है। हम भी भारत में कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं। मुझे खुशी है कि हम इस दिशा में मिलकर कोशिश कर रहे हैं। भारत और सिंगापुर ने सेमीकंडक्टर, डिजिटल टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य सहयोग और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में अहम MoUs पर दस्तखत किए। समझौते के मुताबिक दोनों देश सेमीकंडक्टर, कलस्टर डेवलपमेंट, सेमीकंडक्टर डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस करेंगे।

Read More : Dengue in Gwalior: शहर में डेंगू ने पकड़ी रफ्तार, एक ही दिन में 17 संक्रमितों की पुष्टि, बढ़कर 264 हुई मरीजों की संख्या 

आज ये है पीएम मोदी का कार्यक्रम

PM मोदी आज सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम, वरिष्ठ मंत्रियों और अन्य गणमान्य लोगों के साथ भी बैठक करेंगे। बैठक के PM मोदी, सिंगापुर के प्रधानमंत्री के साथ एक सेमीकंडक्टर फैसिलिटी AEM का दौरा भी करेंगे। फैसिलिटी का दौरा करने के बाद वे सिंगापुर की कंपनियों के CEO’S के साथ बैठक करेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers