भारत में बने कफ सिरप से यहां हुई कई बच्चों की मौत, CDC की रिपोर्ट में हुआ डराने वाला खुलासा

भारत में बने कफ सिरप से यहां हुई कई बच्चों की मौत, CDC की रिपोर्ट में हुआ डराने वाला खुलासा

  •  
  • Publish Date - March 4, 2023 / 05:39 AM IST,
    Updated On - March 4, 2023 / 05:41 AM IST

नयी दिल्ली : Many children died due to cough syrup made in India : अमेरिका के ‘सेंटर्स फॉर डीजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन’ (सीडीसी) और गाम्बिया के स्वास्थ्य प्राधिकार की संयुक्त जांच का मानना है कि गाम्बिया में हुई बच्चों की मौतों और भारत में निर्मित कथित रूप से दूषित कफ सिरप के सेवन के बीच गहरा संबंध है।

Read More : Gaj Kesari Yoga: होली के ठीक पहले बनेगा बेहद शुभ ‘गजकेसरी योग’, सूर्य की तरह चमकेगा इन पांच राशियों का भाग्य

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अक्टूबर, 2022 में अलर्ट जारी करके कहा था कि भारत की कंपनी मेडेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड द्वारा गाम्बिया को आपूर्ति किए जा रहे चार कफ सिरप की गुणवत्ता मानदंडों के अनुरूप नहीं है और दावा किया कि ये गाम्बिया  कई बच्चों की मौतों से जुड़े हैं।

Read More : तेल डिपो में आग लगने से दो बच्चे समेत 17 लोगों की दर्दनाक मौत, 50 से ज्यादा घायल

Many children died due to cough syrup made in India : सीडीसी की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘यह जांच मजबूती से यह बात कहती है कि डाईएथाइलीन ग्लाइकोल (डीईजी) या एथाइलीन ग्लाइकोल (ईजी) से दूषित दवाओं के गाम्बिया में आयात से बच्चों में एकेआई (किडनी की बीमारी) की समस्या हुई है।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें