Rahul Gandhi Speech in Lok Sabha: ‘यूपी में संविधान नहीं मनु स्मृति लागू’… राहुल ने इन मु्द्दों को लेकर सरकार को घेरा, आरक्षण पर भी कही ये बात

'यूपी में संविधान नहीं मनु स्मृति लागू'... राहुल ने इन मु्द्दों को लेकर सरकार को घेरा, 'Manu Smriti is implemented in UP, not the Constitution', Rahul cornered the government on these issues

  •  
  • Publish Date - December 14, 2024 / 03:06 PM IST,
    Updated On - December 14, 2024 / 03:08 PM IST

नई दिल्लीः Rahul Gandhi Speech in Lok Sabha लोकसभा में संविधान पर चर्चा का शनिवार को दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान पर चर्चा के लिए आज लोकसभा में हिस्सा लेंगे। इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष में अपनी बात रखी। उन्होंने कई मु्द्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार को लेकर शुक्रवार को कहा कि मैं कुछ दिन पहले हाथरस गया। वहां 4 साल पहले एक लड़की का बलात्कार होता है। गैंगरेप होता है। तीन-चार लोग ये काम करते हैं। मैं दो-तीन दिन पहले उस लड़की के परिवार के घर में गया। जिन्होंने गैंगरेप किया। वो बाहर घूम रहे हैं। लड़की का परिवार अपने घर में बंद है। बाहर नहीं जा सकता है। अपराधी उनको रोज धमकाते हैं और बाहर घूमते हैं। परिवार ने मुझे बताया कि बेटी का जो अंतिम संस्कार था वो भी नहीं करने दिया। चीफ मिनिस्टर ने खुलकर मीडिया में झूठ बोला। संविधान में ये कहां लिखा है कि अपराध करने वाले बाहर रहें, जिसका रेप हुआ है उस परिवार को बंद कर दिया जाए। ये मनुस्मृति में लिखा हुआ है, आपकी किताब में लिखा है। यूपी में आप कहते हो कि आपका राज है, आपका राज है तो वहां मनु स्मृति लागू हो रही है। यूपी सरकार ने उन्हें वादा किया था कि हम आपका रीलोकेशन करेंगे, आपको कहीं और रहने की जमीन देंगे। 4 साल हो गए हैं, उनका रीलोकेशन नहीं किया गया है। उन्होंने फोटो दिखाई कि बाहर निकलने पर बलात्कार करने वाले धमकाते हैं। अगर आप नहीं करोगे तो उनका रीलोकेशन हम करेंगे।

Read More : Three School Children Died: स्कूल में दर्दनाक हादसा.. पलक झपकते ही 3 बच्चों ने तोड़ा दम, तीन की हालत गंभीर, जानें मामला 

‘हम जातिगत जनगणना को लागू करेंगे’

Rahul Gandhi Speech in Lok Sabha राहुल ने कहा- हमारी जो विचारधारा है, इंडिया गठबंधन की विचारधारा है, वो देश में संविधान लाई है। हम मिलकर संविधान की रक्षा करते हैं। आज यह बात सबके सामने है कि राजनीतिक समानता खत्म हो गई है। सारे संस्थानों पर कब्जा कर लिया गया है। सोशल-फाइनेंशियल इक्वालिटी नहीं रह गई है। हम देश को दिखाना चाहते हैं कि किन लोगों का और कहां-कहां अंगूठा काटा है। हम दलितों, आदिवासियों, किसानों को यह दिखाना चाहते हैं कि आपने किसका अंगूठा काटा है। मैंने वादा किया था, इसी संसद में हम जातिगत जनगणना को लागू करेंगे। 50 फीसदी रिजर्वेशन की दीवार को हम तोड़ेंगे। आपको जो कहना है कह लो।

Read More : Rahul Gandhi Speech in Parliament Live : सदन में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला, कहा- हम कराएंगे जातिगत जनगणना जो कहना है कह लो, देखें वीडियो 

राहुल ने संसद में एकलव्य-द्रोणाचार्य की कहानी सुनाई

उन्होंने कहा कि जब मैं छोटा था, दिल्ली के चारों ओर जंगल हुआ करता था। जो आज यहां रहते हैं, उन्हें ताज्जुब होगा कि एम्स के बिलकुल बगल से जंगल शुरू होता था। वैसे ही जंगल में हजारों साल पहले 6-7 साल का बच्चा 4 बजे उठकर तपस्या करता था। सुबह वो धनुष उठाकर चलाता था। घंटों और सालों उसने तपस्या की। आस-पास लोगों को पता चलने लगा कि लड़का है। वो लड़का एकलव्य था, वो अपने गुरू के पास गया। उसने कहा कि गुरु द्रोणाचार्य जी मैं सालों से धनुष चलाना सीख रहा हूं। मैंने अपनी शक्ति इसमें डाली है। आप मेरे गुरु बनिए। द्रोणाचार्य जी ने एकलव्य को कहा कि आप ऊंची जाति के नहीं हो। आप ऊंची जाति के नहीं हो। मैं आपका गुरु नहीं बनूंगा, आप यहां से चले जाइए।

 लोकसभा में संविधान पर चर्चा और राहुल गांधी के बयान से जुड़े सवाल

राहुल गांधी ने लोकसभा में किस मुद्दे पर अपनी बात रखी?

राहुल गांधी ने संविधान की रक्षा, जातिगत जनगणना, और हाथरस कांड जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने यूपी सरकार पर आरोप लगाया कि उसने पीड़िता के परिवार के साथ अन्याय किया है।

राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना को लेकर क्या कहा?

राहुल गांधी ने कहा कि उनकी सरकार आने पर जातिगत जनगणना को लागू किया जाएगा और 50 फीसदी रिजर्वेशन की दीवार को तोड़ा जाएगा।

राहुल गांधी ने एकलव्य और द्रोणाचार्य की कहानी क्यों सुनाई?

राहुल गांधी ने इस कहानी के जरिए जातिवाद के मुद्दे को उठाया और बताया कि कैसे एकलव्य को सिर्फ उसकी जाति के कारण शिक्षा से वंचित किया गया।

राहुल गांधी ने यूपी सरकार के खिलाफ क्या आरोप लगाए?

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यूपी सरकार ने हाथरस कांड में अपराधियों को सजा देने के बजाय पीड़िता के परिवार को धमकाया और उनका रीलोकेशन का वादा किया था, जिसे पूरा नहीं किया गया।

क्या प्रधानमंत्री मोदी भी संविधान पर चर्चा में हिस्सा लेंगे?

हां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को संविधान पर चर्चा में हिस्सा लेंगे और अपनी बात रखेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp