Manohar Lal Khattar on Kisan Andolan

‘कुछ लोग किसानों का मुखौटा पहनकर बैठे हैं’.. किसान आंदोलन पर मनोहर लाल खट्टर ने विपक्ष पर साधा निशाना, कांग्रेस ने किया पलटवार

Manohar Lal Khattar on Kisan Andolan : जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसान आंदोलन पर बड़ा बयान दिया है।

Edited By :  
Modified Date: September 28, 2024 / 11:26 AM IST
,
Published Date: September 28, 2024 11:26 am IST

चंडीगढ़। Manohar Lal Khattar on Kisan Andolan : हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी पूरा जोर लगा रही है। बीजेपी के कई दिग्गज नेता हरियाणा की जनता को साधने में लगे हुए हैं। केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर लगातार संभाए कर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर हरियाणा चुनाव में किसान आंदोलन के जरिए विपक्ष लगातार बीजेपी को घेरने का काम कर रहा है। इस बीच, एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसान आंदोलन पर बड़ा बयान दिया है।

read more : Best LIC Scheme : LIC की इस योजना का आप भी उठाएं लाभ.. हर महीने मिलेंगे 12 हजार रुपए, बस करना होगा ये काम 

किसान आंदोलन पर मनोहर लाल खट्टर का बयान

Manohar Lal Khattar on Kisan Andolan : मनोहर लाल खट्टर ने कैथल जिले की गुहला विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी कुलवंत बाजीगर के लिए प्रचार करते हुए जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों का मुखौटा पहनकर पंजाब के कुछ लोगों ने चढ़ाई शुरू कर दी थी। हमने एक साल वो सब भुगता। उसके पीछे मंशा थी कि केंद्र और हरियाणा की सरकारों को कैसे गिराया जाए। केंद्रीय मंत्री ने बयान जारी रखते हुए कहा कि अब पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर बैठे किसानों ने आने-जाने वालों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। लेकिन हरियाणा के लोग इस बात से खुश हैं कि राज्य सरकार ने उन्हें बॉर्डर पर ही रोक दिया और आगे नहीं बढ़ने दिया।

 

खट्टर ने कहा, ‘हमने इस रास्ते को खोलने के लिए योजना बना ली थी, लेकिन उस पार जो कुछ लोग किसानों का मुखौटा पहनकर बैठे हैं, जो सिस्टम को खराब करना चाहते हैं। ये ऐसे लोग हैं, जो स्थिर सरकारों को अस्थिर करना चाहते हैं। डिटेल में जाने की आवश्यकता नहीं, आपको भी पता है कि वे कौन लोग हैं।’ मनोहर लाल खट्टर के इस बयान पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरने की कोशिश की है। कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने खट्टर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘किसानों से बीजेपी का कोई लेना देना नहीं है। किसानों के प्रति राहुल गांधी की कमीटमेंट है।

 

खट्टर के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा गया, ‘हरियाणा के पूर्व CM और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा- ‘शंभू बॉर्डर पर जो बैठे हैं, वो किसान नहीं हैं। उन्होंने बस किसान का मुखौटा पहन रखा है। ये पहली बार नहीं है, जब BJP ने किसानों का अपमान किया है। मंत्री खट्टर का ये बयान BJP का किसान विरोधी चेहरा दिखाता है।’ हाल ही में मंडी की बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा था कि रद्द किए गए कृषि कानूनों को वापस लाया जाना चाहिए और खुद किसानों को इन्हें लागू करने की मांग केंद्र सरकार से करनी चाहिए। अपने इस बयान पर विवाद बढ़ने के बाद कंगना ने एक वीडियो जारी कर खेद जताया था और अपने शब्द वापस लेने की बात कही थी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो