पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आजः पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम सफर की तैयारियां शुरू हो गई हैं। अंतिम संस्कार आज दिल्ली के निगमबोध घाट पर होगा। उनकी अंतिम यात्रा सुबह 9:30 बजे दिल्ली स्थित AICC (ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) मुख्यालय से निगमबोध घाट के लिए रवाना होगी। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया- शनिवार सुबह डॉ. सिंह का पार्थिव शरीर उनके आवास से AICC मुख्यालय लाया जाएगा, यहां 9:30 बजे तक लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे।
मैच का हालः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट का आज तीसरा दिन है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा टेस्ट है। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से अगले दोनों टेस्ट महत्वपूर्ण हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। शुक्रवार को दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी जारी है।
अब मौसम की बातः पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शुक्रवार को इस सर्दी की पहली झमाझम बारिश हुई। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में पहाड़ों पर बर्फबारी भी हुई, जिससे मैदानों में भी ठिठुरन बढ़ गई। दिल्ली में बारिश के कारण दिन में ही अंधेरा छा गया और दृश्यता कम हो गई। हालांकि उड़ानों पर कोई असर नहीं पड़ा। बारिश व ठंड के चलते गाजियाबाद में स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाओं की 3 दिन के लिए छुट्टी कर दी गई है। मौसम विभाग ने शनिवार को भी उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ इलाकों में शीतलहर भी चलेगी।
मिर्जापुर में 17 सीज ट्रक लेकर भागे दबंग मालिकः मिर्जापुर के अदलहाट और अहरौरा थाना क्षेत्रों में प्रशासन ने ओवरलोड और बिना परमिट दौड़ रहे ट्रकों पर बड़ी कार्रवाई की। एसडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में खनिज, परिवहन, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर 108 ट्रकों को सीज किया। सीज किए गए ट्रकों को अदलहाट और अहरौरा थाने में पुलिस की निगरानी में रखा गया था। लेकिन दबंग ट्रक मालिकों ने पुलिस की निगरानी के बावजूद 17 ट्रकों को भगा दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई तेज की और 4 ट्रकों को बरामद कर लिया। शेष 13 ट्रकों और उनके मालिकों की तलाश जारी है।