India News Today 10 March Live Update: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 17 मार्च तक ED की रिमांड पर भेज दिया है।
Excise Policy Case: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदियाको 7 दिन की ED की रिमांड में भेज दिया है. मनीष सिसोदिया अब 17 मार्च तक ED की हिरासत में रहेंगे. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को मनीष सिसोदिया को आबकारी मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद ED ने उन्हें आज (10 मार्च) कोर्ट में पेश किया. जांच एजेंसी ने सिसोदिया से पूछताछ के लिए 10 दिन की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड ही मंजूर की>
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 17 मार्च तक ED की रिमांड पर भेज दिया है। pic.twitter.com/TnC1ThIIdn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2023
मनीष सिसोदिया के वकील ने सुनवाई के दौरान कहा कि, अब कहा जा रहा है विजय नायर सिसोदिया के लिए काम कर रहा था। PMLA बेहद सख्त कानून हैं, यहां पुख्ता सबूत के बजाय एजेंसी की धारणा के हिसाब से गिरफ्तारी हो रही है। ED को यह दिखाना होगा कि पैसा सिसोदिया के पास गया, वो दिखा दें कि 1 रुपया भी उनके पास गया। CBI मामले में हम कोर्ट के सामने जमानत पर बहस करने वाले थे,मुझे पहले कभी नहीं बुलाया गया,जमानत की सुनवाई से एक दिन पहले मुझे गिरफ्तार कर लिया गया।
दिल्ली
PM नरेंद्र मोदी से CM भूपेश बघेल की मुलाकात
दोनों के बीच क़रीब 20 मिनट की हुई चर्चा
चार्च के दौरान CM भूपेश बघेल ने GST कंपनसेशन
मिलेट मिशन को लेकर चर्चा किया
CM भूपेश ने रायपुर, भिलाई, दुर्ग मेट्रो के लिए राशि भी मांगी
सितंबर में रायपुर में जी-20 सम्मेलन होना है
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे
केंद्र और राज्य से जुड़ी योजनाओं को लेकर भी चर्चा हुई है
बीजापुर - 3 नक्सली गिरफ्तार, 2 फरार
रेकी करने आए थे 5 मिलिशिया सदस्य
कब्जे से धारदार हथियार किया बरामद
भैरमगढ़ थाना पुलिस की कार्रवाई
रायपुर
कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा का बयान
राम की असली सेना भूपेश की सेना है
बृजमोहन अग्रवाल रावण है: मंत्री लखमा
BJP 15 साल में राम की मूर्ति नहीं बनाई
BJP नेता दिन में राम,शाम को 2-2 पैग लगाते हैं
2023 में फिर जनता BJP को मुंहतोड़ जवाब देगी
CMO आशुतोष दुबे ने कहा, "खानपान अनियमित होने के कारण लोगों को परेशानी होती है। इसको देखते हुए ज़िला अस्पताल में व्यवस्थाएं की जा रही हैं और दवाईयां भी उपलब्ध करा दी गई हैं। 1-2 दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी।"
ऑस्ट्रेलिया और भारत पहले कभी इतने करीब नहीं रहे लेकिन हम साथ मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं। हम ऑस्ट्रेलिया-भारत संबंध को सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक के रूप में मजबूत कर सकते हैं। हम हमारी अर्थव्यवस्था और अन्य चुनौतियों को हल कर सकते हैं: ऑस्ट्रेलिया PM एंथनी अल्बनीज,IIT दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया और भारत पहले कभी भी इतने करीब नहीं रहे हैं लेकिन हम साथ मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं। हम ऑस्ट्रेलिया-भारत संबंध को सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक के रूप में मजबूत कर सकते हैं। हम हमारी अर्थव्यवस्था और अन्य चुनौतियों को हल कर सकते हैं: ऑस्ट्रेलिया PM एंथनी अल्बनीज,IIT
मुरैना। जमीनी विवाद में मारी गोली। एक युवक की मौके पर मौत,एक युवक घायल। घायल युवक ग्वालियर रेफर। परिजनों ने थाने के बाहर किया हंगामा। पोरसा थाना इलाके का मामला।
अंबिकापुर। सरगुज़ा में सामूहिक नकल का हुआ खुलासा। सामूहिक नकल कराते पकड़ाए केंद्राध्यक्ष। सहायक केंद्राध्यक्ष और क्लर्क हटाये गए। 10वीं गणित विषय की चल रही थी परीक्षा। लमगाव शासकीय स्कूल में डीईओ ने दी दबिश। सामूहिक नकल की मिल रही थी शिकायत।
H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस के बढ़ते मामलों की समीक्षा के लिए एक बैठक की। राज्यों को अलर्ट पर रहने और स्थिति की निगरानी के लिए एडवाइजरी जारी की गई। भारत सरकार स्थिति से निपटने के लिए राज्यों के साथ काम कर रही है और सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को बढ़ा रही है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस के बढ़ते मामलों की समीक्षा के लिए एक बैठक की। राज्यों को अलर्ट पर रहने और स्थिति की निगरानी के लिए एडवाइजरी जारी की गई। भारत सरकार स्थिति से निपटने के लिए राज्यों के साथ काम कर रही है और सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को बढ़ा रही है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री pic.twitter.com/gT5JU0c6wh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2023
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विंध्यवासिनी मंदिर में पूजा की और विंध्य धाम कॉरिडोर का निरीक्षण किया।
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विंध्यवासिनी मंदिर में पूजा की और विंध्य धाम कॉरिडोर का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/uMCzf17brK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2023
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह से दिल्ली में मुलाकात की।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह से दिल्ली में मुलाकात की। pic.twitter.com/MsBtbNaSZJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2023
छतरपुर- युवक-युवती से मारपीट का वीडियो वायरल। आरोपी ने युवक-युवती से बेल्ट से की जमकर मारपीट। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने दर्ज की FIR। लवकुशनगर क्षेत्र के वार्ड 5 का बताया जा रहा वीडियो। लवकुशनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज की FIR।
रायपुर। CM भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर। CM भूपेश बघेल PM मोदी से करेंगे मुलाकात। CM आज शाम 6:30 बजे करेंगे मुलाकात। CM भूपेश आज रात 10 बजे रायपुर लौटेंगे।
महाराष्ट्र: मुंबई में गोरेगांव फिल्म सिटी में एक टीवी सीरियल के सेट पर आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है: BMC
#WATCH महाराष्ट्र: मुंबई में गोरेगांव फिल्म सिटी में एक टीवी सीरियल के सेट पर आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है: BMC pic.twitter.com/oujPi2ZDzd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2023
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 20-21 मार्च को भारत का आधिकारिक दौरा करेंगे। वे PM मोदी से बातचीत करेंगे। दोनों पक्ष आपसी हित के द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वे G7 और G20 के अपने-अपने प्रेसीडेंसी के लिए अपनी प्राथमिकताओं पर भी चर्चा करेंगे।
बिलासपुर। युवक के अंधे कत्ल का पर्दाफाश। हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार। आपसी विवाद में आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम। पत्थर से हमला कर की थी युवक की हत्या। एक दिन पहले युवक की मिली थी संदिग्ध लाश। पचपेड़ी पुलिस की कार्रवाई।
बालोद जिले में सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत। घटना पर CM भूपेश बघेल ने जताया दुःख। CM ने घायलों के बेहतर इलाज के दिए निर्देश। मृतकों के परिजनों को मदद के भी दिए निर्देश।
रायपुर। हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर कांग्रेस का राजभवन मार्च। 13 मार्च को केंद्र सरकार के खिलाफ राजभवन मार्च। राजभवन मार्च में PCC प्रभारी कुमारी शैलजा। CM भूपेश बघेल भी शामिल होंगे।
भोपाल- मारपीट का बदला लेने प्रॉपर्टी डीलर की हत्या। गोली लगने से सैयद शोएब अली की इलाज के दौरान मौत। कल देर रात हुआ था पुरानी रंजिश को लेकर विवाद। आरोपियों की तलाश में जुटी निशातपुरा पुलिस की टीम।
बिलासपुर। नेता जी सुभाषचंद्र बोस के प्रतिमा के अनादर का मामला। पुलिस की कार्रवाई के बाद युवक के मानी गलती। नशे के कारण घटना की बात को स्वीकारा। युवक ने गलती का पश्चताप करने के बाद। नेता जी सुभाषचंद्र बोस के प्रतिमा का पूजा कर किया माल्यार्पण। धारा 510 के तहत नाबालिग के खिलाफ पुलिस ने की है कार्रवाई। स्मोकिंग कर मूर्ति का अनादर करते युवक का विडियो हुआ था वायरल। सरकंडा थाना क्षेत्र का मामला।
कवर्धा। गन्ने के खेत मे लगी आग। लगभग 2 एकड़ खड़ी फसल जलकर ख़ाक। आग लगने का कारण अज्ञात। कुंडा थाना के सैहामालगी गांव की घटना।
रायपुर- विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ को मजबूत करने में लगी बीजेपी। रायपुर दक्षिण की बूथ सशक्तिकरण की बैठक में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान। ये एक धर्म युद्ध है, एक तरफ रावण की सेना है एक तरफ राम की सेना है। रावण की सेना को परास्त करने हमारे जो सैनिक है उसको तैयार कर रहे हैं।
बिलासपुर। जस्टिस गौतम भादुड़ी होंगे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश(एक्टिंग चीफ़ जस्टिस)
कवर्धा
गन्ने के खेत मे लगी आग
लगभग 2 एकड़ खड़ी फसल जलकर ख़ाक
आग लगने का कारण अज्ञात
कुंडा थाना के सैहामालगी गांव की घटना
कोरबा। एएसआई हत्या मामला। संदेहियों को लाया गया थाने। पुलिस की टीम कर रही पूछताछ। एसपी ने सुबह से कैम्प किया है बांगो थाने में 5 टीमें लगी है जांच में। सुबह दरवाजा तोड़ एएसआई की हुई थी हत्या। थाना परिसर के आवासीय मकान में मिली थी एएसआई की लाश। बांगो थाना में पदस्थ था एएसआई नरेंद्र सिंह परिहार।
रायपुर- विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ को मजबूत करने में लगी बीजेपी
रायपुर दक्षिण की बूथ सशक्तिकरण की बैठक में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान
ये एक धर्म युद्ध है, एक तरफ रावण की सेना है एक तरफ राम की सेना है
रावण की सेना को परास्त करने हमारे जो सैनिक है उसको तैयार कर रहे हैं
राजिम
चलती कार में लगी आग
रायपुर से चारामा जा रहा था परिवार
कार चालक अपने परिजन सहित कार से कूदकर बचायी जान
अभनपुर बस स्टैंड के पास हुआ हादसा
आग पर पाया गया काबू
दिल्ली शराब नीति मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर 21 मार्च को सुनवाई होगी। वहीं, रिमांड पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने सिसोदिया को गुरुवार शाम गिरफ्तार किया था। ईडी ने कहा कि हमने इस मामले में अभी तक 7 लोगों को नोटिस भेजा है ताकि उन्हें सिसोदिया के सामने बैठाकर पूछताछ की जा सकें।
खरगोन
अनियंत्रित होकर यात्री बस सड़क किनारे पलटी
चाचरिया से खरगोन आ रही थी बस
बस में 20 से 25 यात्री थे सवार
करीब 10 यात्रियों को आई चोटे
घायलों को भगवानपुरा अस्पताल में कराया गया भर्ती
भगवानपुरा थाना क्षेत्र के धुलकोट-काबरी रोड पर हुई घटना
बैतूल-
नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कृषि मंत्री
कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया गेड़ी नृत्य
मंच के सामने छात्र कर रहे थे गेड़ी नृत्य
मंत्री को नृत्य करते देखकर सांसद दुर्गादास उइके भी किया नृत्य
बिलासपुर
छग के चीफ़ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी आज हुए सेवानिवृत्त
आज उनके सम्मान में हाईकोर्ट में परंपरागत तरीके से किया गया ओवेशन
हाईकोर्ट के कोर्ट नम्बर 1 में रखा गया ओवेशन
केंद्र सरकार ने रिटायर्ड अग्निवीरों के लिए BSF में 10% रिजर्वेशन की घोषणा की है। साथ ही अपर एज लिमिट में भी छूट दी गई है। ये छूट इस बात पर निर्भर करेगी कि अग्निवीर पहले बैच का हिस्सा हैं या बाद के बैचों का। इतना ही नहीं इन लोगों को फिजिकल टेस्ट भी नहीं देना पड़ेगा। यह घोषणा BSF जनरल ड्यूटी कैडर रिक्रूटमेंट रूल्स 2015 में अमेंडमेंट के बाद की गई है।
पुलवामा शहीदों की तीन वीरांगनाओं के धरने को जबरन खत्म करने के बाद अब पुलिस ने भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को हिरासत में ले लिया है। हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं है। पुलिस पर मीणा ने हाथापाई का आरोप लगाया है।
अंबिकापुर- पुलिस कर्मियों से मारपीट का मामला
गिरफ्तार आरोपियों में कांग्रेस का जिला सचिव भी शामिल
सुभाजित मंडल है जिला कांग्रेस कमेटी में सचिव
सड़क पर होली खेलने वालों को कर रहे थे परेशान
समझाइस देने आए पुलिसकर्मियों से की थी मारपीट
गांधीनगर पुलिस ने की है आरोपियों की गिरफ्तारी
शिवपुरी- CM शिवराज पहुंचे माधव नेशनल पार्क
नेशनल पार्क में कर रहे हैं बाघ मित्रों से बातचीत
थोड़ी देर में CM शिवराज सिंह चौहान करेंगे रोड शो
लाडली बहना योजना के महिलाओं से भी करेंगे संवाद
लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को लालू यादव के करीबियों के दिल्ली, मुंबई, नोएडा और पटना में 15 जगहों पर छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटना में RJD के पूर्व विधायक के अबू दोजाना के घर पर भी ED की टीम पहुंची है। यहां भी तलाशी ली जा रही है। पूर्व MLA अबू दोजाना लालू के करीबी हैं। पेशे से बिल्डर हैं
दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया की 10 दिन की रिमांड पर सुनवाई चल रही है। ED सिसोदिया को लेकर दोपहर 2 बजे दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची। इसके बाद स्पेशल जज एमके नागपाल ने पहले ED की रिमांड पर सुनवाई शुरू की।
रायपुर । नेटा डिसूजा का कल से 2 दिवसीय दौरा
रायपुर और भिलाई के कार्यक्रमों में होंगी शामिल
महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं नेटा डिसूजा
नेटा डिसूजा राजीव भवन में भी लेंगी बैठक
शिवपुरी । CM शिवराज पहुंचे माधव नेशनल पार्क
नेशनल पार्क में कर रहे हैं बाघ मित्रों से बातचीत
थोड़ी देर में CM शिवराज सिंह चौहान करेंगे रोड शो
लाडली बहना योजना के महिलाओं से भी करेंगे संवाद
जबलपुर । एक और चर्च लैंड स्कैम
मेथोडिस्ट चर्च ऑफ इंडिया में ज़मीन घोटाला
बिल्डर्स को बेची गई चर्च की जमीने
सस्ती दर पर बेच दी गई बेशकीमती ज़मीने
मामले पर दायर याचिका पर HC ने सुनाया फैसला
HC ने राज्य सरकार को दिए लैंड स्कैम की जांच के आदेश
भानुप्रतापपुर। मरकाटोला के सड़क हादसा
हादसे में 4 लोगों की मौत
ट्रक, कार और बाइक में भिड़ंत
तीन लोग गंभीर रूप से घायल
रायपुर । भगवान का पोस्टर फाड़ने का मामला
मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार
शाहिद खान, मोहम्मद समीर और 5 नाबालिगों को किया गिरफ्तार
आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस
गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का मामला
घटना के बाद इलाके में फैल गया था तनाव..
सूरजपुर । जिला अस्पताल के डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला
जिला अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टरों ने कोतवाली थाने का किया घेराव
कोतवाली पुलिस पर डॉक्टरों से दुर्व्यवहार का आरोप
केशकाल । जगदलपुर से रायपुर जा रही बस हुई दुर्घटना ग्रस्त
21 यात्री हुए घायल जिसमे 13 महिला और 8 पुरुष शामिल
बस चालक समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल
घायलो का ईलाज केशकाल अस्पताल में जारी
शिवपुरी । CM शिवराज माधव नेशनल पार्क में कर रहे हैं बाघ मित्रों से बातचीत
थोड़ी देर में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे शिवपुरी हवाई पट्टी
स्थानीय पोलो ग्राउंड में लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं से करेंगे संवाद
जबलपुर। लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई
12 हजार रुपए रिश्वत लेते महिला पटवारी गिरफ्तार
बरेला में पदस्थ पटवारी ममता मोटवानी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
कृषि भूमि का सीमांकन करने के लिए मांगी थी रिश्वत
कोरबा। थाने के आवासीय परिसर में एएसआई की हत्या
गर्दन, सर पर धारदार हथियार से किया गया हमला
एसपी पहुँचे मौक पर
फोरेंसिक टीम जांच में जुटी
दिल्ली और पंजाब को लेकर आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला केंद्रीय कांग्रेस के मंच से किया गया। अभी तक दिल्ली कांग्रेस और उससे जुड़े नेता लगातार हमलावर हो रहे थे, लेकिन केंद्रीय कांग्रेस या तो चुप थी या फिर बीच का रास्ता निकाल रही थी। लेकिन अलका लांबा को बतौर राष्ट्रीय प्रवक्ता हमला करने के लिए आधिकारिक तौर पर चुना गया।
गरियाबंद । तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत
छिदोला गांव की घटना
बच्चों ने तालाब में एक शव को देखा
गरियाबंद सिटी कोतवाली के अंतर्गत की घटना
अंबिकापुर । सरगुजा_सीतापुर इलाकें में तेज गरजचमक से साथ हुई बूंदाबांदी
हल्कीफुल्की बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली बड़ी राहत
कवर्धा । आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकला विजय जुलूस
डीजे के धून में जमकर थिरकीं कार्यकर्ता संघ
कार्यकर्ताओं के मानदेय 10 हजार करने पर उत्साह की लहर
पिछले एक माह से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल को किया समाप्त
रायपुर । कृष्णा नगर में पोस्टर फाड़ने का मामला
गुढ़ियारी पुलिस से 4 से 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस
आरोपियों पर धर्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप
गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का मामला
दिल्ली। BJP के आरोप पर CM भूपेश बघेल ने कहा
विदेश में राहुल गांधी ने देश को बदनाम किया BJP
इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की हैं
PM विदेशी धरती से कांग्रेस पर हमला बोले हैं
उसी समय PM मोदी को सोचना चाहिए था
सूरजपुर। जिला अस्पताल के डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला,
दो आरोपी सौरभ जिंदिया और नीरज जिंदिया गिरफ्तार,
कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तारी,
होली के दिन जिला अस्पताल में घुसकर डॉक्टर से की थी मारपीट
नरसिंहपुर । 40 लाख की स्मैक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
करेली पुलिस को मिली सफलता
बरमान के पास घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहा है अभियान
ग्वालियर । ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सिंधिया की चरण वंदना
सिंधिया के पैरों में सिर रखकर प्रदुमन तोमर ने दंडवत प्रणाम किया
सिंधिया के पैरों में माथा रखकर नमन कर रहे प्रदुम्न को उठाकर गले लगाया
एक्ट्रेस महिमा चौधरी प्रद्युम्न सिंह तोमर के अभिवादन का तरीका देखकर हुई हैरान
सिंधिया ने महिमा चौधरी से प्रद्युम्न सिंह तोमर का परिचय कराया
MLB कॉलेज में मैराथन सम्मान समारोह मंच पर किया चरण वंदना
भोपाल । कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह की पत्रकारवार्ता
राजीव सिंह का बयान
जिला प्रशासन को राजभवन घेराव की दी गई है सूचना
कांग्रेस द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत ही होगा राजभवन घेराव
जिला प्रशासन अनुमति नहीं देगा तब भी कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
प्रदेश भर में कांग्रेस के पदाधिकारी
कार्यकर्ताओं को फोन कॉल मैसेज के जरिए
13 मार्च के प्रदर्शन में जुटने के निर्देश
केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों
आम आदमी की बढ़ती मुश्किलों को लेकर सरकार के खिलाफ होगा प्रदर्शन
AICC के निर्देश पर होने वाले कार्यक्रम में कमलनाथ
जेपी अग्रवाल सहित सीनियर लीडर रहेंगे मौजूद
जबलपुर । चौकीदार की हत्या
धारदार हथियार से की गई हत्या
गोरबाज़ार में मिला 55 वर्षीय चौकीदार का शव
हत्या का कारण अज्ञात
गोरबाज़ार थाना पुलिस ने शुरू की जांच
केशकाल । जगदलपुर से रायपुर जा रही बस हुई दुर्घटना ग्रस्त
बस का ब्रेक फेल होने से हुई घटना
बस चालक समेत 10 लोग घायल
CRPF के जवानो की मदद से बस में फंसे
चालाक को बाहर निकाला गया
घायलों को केशकाल अस्पताल में भर्ती किया गया
भोपाल। CM शिवराज का अभिनंदन करेंगी उमा भारती
नई आबकारी नीति लाने पर CM शिवराज का करेगी अभिनंदन
शराबनीति को लेकर लगातार सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही थी उमा भारती
रविंद्र भवन में 11 मार्च को शाम 05.00 बजे होगा अभिनंदन समारोह
रायपुर । कृष्णा नगर में पोस्टर फाड़ने का मामला
कृष्णा नगर में स्थिति नियंत्रण में
मोहल्ले के लोगों ने की मांग
आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
खेल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना खेलो इंडिया दस का दम इवेंट का मकसद है, अनुराग ठाकुर कहते हैं
Empowering women through sports is motive of Khelo India Dus Ka Dum event, says Anurag Thakur
Read @ANI Story | https://t.co/bqUj7J13Ha#AnuragThakur #DuskaDum pic.twitter.com/dZZeqtD0eO
— ANI Digital (@ani_digital) March 10, 2023
बेंगलुरू मैसूर एक्सप्रेसवे कर्नाटक के विकास में योगदान देगा: पीएम मोदी
Bengaluru Mysuru Expressway will contribute to Karnataka's growth trajectory: PM Modi
Read @ANI Story | https://t.co/Ifobv7yENA#PMModi #BengaluruMysuruexpressway #Karnataka pic.twitter.com/Pp5KSKvQoY
— ANI Digital (@ani_digital) March 10, 2023
गाजियाबाद (उप्र): ईडी ने राजद प्रमुख लालू यादव के रिश्तेदार और समाजवादी पार्टी के नेता जितेंद्र यादव के आवास पर छापेमारी की।
गाजियाबाद (उप्र): ईडी ने राजद प्रमुख लालू यादव के रिश्तेदार और समाजवादी पार्टी के नेता जितेंद्र यादव के आवास पर छापेमारी की। https://t.co/4pYCnFrJA0 pic.twitter.com/k302XJXLfk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2023
उत्तराखंड सरकार ने जोशीमठ पुनर्वास के लिए केंद्र से 2000 करोड़ रुपये का पैकेज मांगा है
Uttarakhand govt seeks Rs 2000 cr package from Centre for Joshimath rehabilitation
Read @ANI Story | https://t.co/0reVvFSh27#Joshimath #economicpackage #Rs2000crore #Uttarakhand pic.twitter.com/4eueIpCQ2j
— ANI Digital (@ani_digital) March 10, 2023
2024 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए, भाजपा ने 2019 में हारी हुई लोकसभा सीटों पर पीएम मोदी के लिए बड़े पैमाने पर रैलियां करने की योजना बनाई है
With eye on 2024 polls, BJP plans massive rallies for PM Modi in Lok Sabha seats lost in 2019
Read @ANI Story | https://t.co/JyvjCNIX69#BJP #PMModi #JPNadda #AmitShah #2024LokSabhaelections pic.twitter.com/ggwcvA1gis
— ANI Digital (@ani_digital) March 10, 2023
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो ने सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला और नवाचार भागीदारी पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो ने सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला और नवाचार भागीदारी पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। pic.twitter.com/N9NMU52yOR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2023
बीजेपी ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सीएम बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में चुनाव अभियान समिति और कर्नाटक बीजेपी की शोभा करंदलाजे के नेतृत्व में चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया
BJP constitutes Election Campaign Committee led by CM Basavaraj Bommai and Election Management Committee led by Shobha Karandlaje of Karnataka BJP for Assembly elections 2023 pic.twitter.com/5qksQyHfli
— ANI (@ANI) March 10, 2023
राजस्थान: जयपुर में धरने पर बैठीं पुलवामा हमले में शहीद जवानों की वीरांगनाओं को पुलिस ने उठाया।
ACP अनिल शर्मा ने बताया, "प्रदर्शनकारियों को कई बार समझाया था लेकिन वे नहीं मान रहीं थीं। 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनका मेडिकल करवाकर कार्यपालिका मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेंगे।"
राजस्थान: जयपुर में धरने पर बैठीं पुलवामा हमले में शहीद जवानों की वीरांगनाओं को पुलिस ने उठाया।
ACP अनिल शर्मा ने बताया, "प्रदर्शनकारियों को कई बार समझाया था लेकिन वे नहीं मान रहीं थीं। 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनका मेडिकल करवाकर कार्यपालिका मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेंगे।" pic.twitter.com/Logt8r2KfP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2023
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की।
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। pic.twitter.com/8Cz0P9w8aU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2023
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने द्विपक्षीय बैठक की।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने द्विपक्षीय बैठक की। pic.twitter.com/T2emODOtrR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2023
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर NCP विधायकों ने कद्दू लेकर महाराष्ट्र सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया।
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर NCP विधायकों ने कद्दू लेकर महाराष्ट्र सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/CGRF3aMy2X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2023
के कविता महिला आरक्षण विधेयक की मांग को लेकर दिल्ली में दिन भर की भूख हड़ताल पर हैं
K Kavitha on day-long hunger strike in Delhi demanding Women's Reservation Bill
Read @ANI Story | https://t.co/0n7iSBEoHu#hungerstrike #WomenReservationBill #KKavitha #delhi pic.twitter.com/dhkigiVxLU
— ANI Digital (@ani_digital) March 10, 2023
मैं आपसे वादा करती हूं कि जब तक ये बिल नहीं आएगा तब तक हम ये पथ नहीं छोड़ेंगे आंदोलन करते रहेंगे क्योंकि इस बिल से हिंदुस्तान का भला हो सकता है: BRS MLC के कविता, दिल्ली
तिलक राम कॉलोनी से सिलेंडर फटने की सूचना मिली थी। पूछताछ में पता चला कि पारिवारिक क्लेश के चलते सुरेश नाम के व्यक्ति ने सिलेंडर का पाइप निकालकर आग लगाई थी।उसको बचाने के क्रम में कुल 10 लोग मामूली रूप से झुलस गए।आगे की क़ानूनी कार्रवाई चल रही है: ACP रजनीश उपाध्याय,लोनी,गाज़ियाबाद
दिल्ली: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले और खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका की वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो से मुलाकात की।
जिस तरह से पूरी दुनिया का विकास हो रहा है अगर उसी तेजी से हिंदुस्तान का भी विकास होना है तो महिलाओं को राजनीतिक क्षेत्र में भी भागीदारी मिलनी चाहिए और इस क्षेत्र में भागीदारी मिलने के लिए महिला आक्षरण बिल को लाना बहुत जरूरी है। ये बिल 27 साल से लंबित है: BRS पार्टी MLC के. कविता
कर्नाटक: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा बेंगलुरू पहुंचे। वह यहां भाजपा की विजय संकल्प रथ यात्रा में हिस्सा लेंगे।
दिल्ली: भारत राष्ट्र समिति MLC और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता ने संसद के मौजूदा बजट सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पेश करने की मांग को लेकर जंतर-मंतर में एक दिवसीय भूख हड़ताल की।
जब हमारी बेटियां सेना में जाकर देश की सुरक्षा करती दिखाई देती हैं, राफेल उड़ाती दिखाई देती हैं। तो उनसे जुड़ी सोच भी बदलती है। महिलाओं का सम्मान बढ़ाकर और समानता का भाव बढ़ाकर ही भारत तेजी से आगे बढ़ सकता है: 'महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण' विषय पर बजट के बाद वेबिनार में PM मोदी
बीते 9 वर्षों में देश वूमेन लीड डेवलपमेंट के विजन को लेकर आगे बढ़ा है। भारत ने अपने बीते वर्षों के अनुभव को देखते हुए वूमेन डेवलपमेंट से वूमेन लीड डेवलपमेंट के प्रयासों को वैश्विक मंच पर ले जाने का प्रयास किया है: 'महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण' पर बजट के बाद वेबिनार में PM
बिहार: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पटना में RJD के पूर्व विधायक सैयद अबू दोजाना के आवास पर छापेमारी की।
महाराष्ट्र| ठाणे के शिलफाटा इलाके में ट्रांसफार्मर में विस्फोट के कारण आग लगने से 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं: ठाणे नगर निगम
शराब घोटाले के आरोप में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है और अन्य लोगों को भी किया गया है, ये वही लोग हैं जो खुद घोटाला कर खुद ही निर्णय सुनाते हैं। क्या देश की कानून व्यवस्था पर उनका विश्वास खत्म हो गया है। उनको जांच में सहयोग देने चाहिए: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, दिल्ली
दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
राहुल गांधी विदेशी शक्ति परस्त माओवादी और जिहादियों की भाषा बोल रहे हैं। कांग्रेस अपनी सोच साफ करे। विदेशी धरती पर भारत को बदनाम, तोड़ने और ज़हर फैलने का काम राहुल गांधी कर रहे हैं। व कौन से विदेश मित्रों के लिए ऐसी भाषा का उपयोग कर रहे हैं?: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
प्रधानमंत्री मोदी ने मेरा बहुत अच्छे से स्वागत किया। ऑस्ट्रेलिया और भारत अच्छे दोस्त हैं और हम पार्टनर भी हैं और हम रोज अपने संबंध को और मजबूत कर रहे हैं: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज
दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
खेलो के जरिए महिला सशक्तिकरण की शुरुआत आज दस का दम से हुआ। देश के10 राज्यों के 10 अलग-अलग खेल में 10,000 से अधिक खिलाड़ी आज हिस्सा लेंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पहले सेशन में 1800 बेटियों ने हिस्सा लिया था तो इस बार 2700 से अधिक बेटियों ने लिया है: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
मैं कह सकता हूं कि इस बार भारत को एशियन गेम्स में आज तक के सबसे ज्यादा मेडल जीतने की उम्मीद है। हमें अपने खिलाड़ियों से बहुत उम्मीद है और उन्होंने बहुत दम भी लगाया है: 'खेलो इंडिया दस का दम' के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, दिल्ली
उ.प्र: अलीगढ़ के धनीपुर मंडी इलाके में ढाई साल के बच्चे को आवारा सांड ने रौंदा। बच्चे के दादा ने बताया, "बच्चे को टहलाने गया था। मैं किसी काम से रुका था कि एक सांड ने हमला कर दिया और बच्चे को पैरों के नीचे दबाकर बैठ गया। बच्चा ठीक है। उसका सिर, गाल, चेहरा खुरच गया है।"
मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपका दम खेलो में जब दिखेगा तो मेडल आपके कदम चूमने को तैयार रहेंगे। पीएम मोदी ने खेलो इंडिया अभियान की शुरुआत की और एक सोच देश कि सामने रखी कि हम कैसे खेलो के माध्यम से देश को दुनियाभर में आगे ले जाने का काम करें: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
फैजाबाद, अफगानिस्तान से 101 किमी दक्षिण में आज सुबह रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी।
An earthquake of magnitude 4.1 on the Richter scale occurred 101 km south of Fayzabad, Afghanistan today morning: National Center for Seismology (NCS)
— ANI (@ANI) March 10, 2023
मुंबई : Satish Kaushik merged with Panchatatva : बॉलीवुड अभिनेता एवं फिल्मकार सतीश कौशिक को परिवार के सदस्यों और मित्रों ने बृहस्पतिवार को अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई दी। कौशिक का दिल का दौरा पड़ने से 66 साल की उम्र में निधन हो गया था। कौशिक का अंतिम संस्कार मुंबई के वर्सोवा श्मशान भूमि में लगभग रात आठ बजकर 30 मिनट पर परिवार के सदस्यों और अभिनेता अनुपम खेर तथा निर्देशक अशोक पंडित सहित करीबी मित्रों की मौजूदगी में किया गया। इस दुखद घड़ी में सतीश कौशिक के सबसे करीबी दोस्त अनुपम खेर ने उन्हें कंधा दिया। अभनेता अनुपम खेर, सतीश कौशिक के शव को ले जाते समय फुट-फटकार रोते हुए अजर आए। इस दौरान उन्होंने नम आंखों से अपने जिगरी दोस्त को अलविदा कहा।
ओडिशा: पुरी में रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने अभिनेता सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देने के लिए रेत पर उनकी तस्वीर बनाई।
नई दिल्ली। bus full of passengers collided with a train : सुबह-सुबह नाइजीरिया के लागोस से एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। यहां एक ट्रेन और यात्री बस में जोरदार भिड़ंत हो गई। ट्रेन और यात्री बस के टकराने से कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। नाइजीरिया के लागोस में ट्रेन और यात्री बस के टकरा जाने से भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। लागोस स्टेट इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (LASEMA) ने यह जानकारी दी है।
चुरामनपुर में कुछ लोगों के द्वारा शराब पीकर फायरिंग की जा रही थी। धीरेंद्र यादव नामक व्यक्ति ने उन्हें मना किया तो धीरेंद्र और उसके बच्चों के साथ अभियुक्तों ने मारपीट की। सभी 7 अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया है: अजय कुमार राय, सीओ चुनार, मिर्जापुर
India News Today 10 March Live Update: "आश्वासन देने वाले देशद्रोही हैं": आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के बजट 2023-24 पर शिंदे सरकार की खिंचाई की