Manish Sisodia released from Jail : नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने जैसे ही यह आदेश दिया तो ईडी और सीबीआई के वकील ने जज से एक मौखिक निवेदन किया। उनकी मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज उन्हें जमानत दी जिसके बाद वह तिहाड़ जेल से बाहर आए। आप आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मनीष सिसोदिया का स्वागत किया। इस बीच, सांसद संजय सिंह और मंत्री अतिशी की मौजूदगी दिखी।
#WATCH दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल से बाहर आए। दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज उन्हें जमानत दे दी। pic.twitter.com/sawDSlf1aO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2024
Manish Sisodia released from Jail : दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया ने जेल से बाहर आते ही कहा, “सुबह जब से यह आदेश आया है, मेरा रोम-रोम बाबा साहब का ऋणी महसूस कर रहा है। समझ नहीं आ रहा कि हम बाबा साहब का ऋण कैसे चुकाएंगे…”
#WATCH दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, “सुबह जब से यह आदेश आया है, मेरा रोम-रोम बाबा साहब का ऋणी महसूस कर रहा है। समझ नहीं आ रहा कि हम बाबा साहब का ऋण कैसे चुकाएंगे…” pic.twitter.com/SgKvvT3U31
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2024
आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, मैं आपके प्यार, ईश्वर के आशीर्वाद और सत्य की शक्ति के कारण जेल से बाहर आया हूं। यह सबसे बड़ी बात है। बाबासाहेब का सपना है कि अगर कोई तानाशाह सरकार सत्ता में आथी है और तानाशाही कानून बनाकर विपक्षी नेताओं को सलाकों के पीछे डालती है, तो इस देश का संविधान उनकी रक्षा करेगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि संविधान की इसी ताकत से अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आएंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस दौरान कहा कि जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल छूटेंगे। उन्होंने नारेबाजी करते हुए कहा कि “भ्रष्टाचार का एक ही साल, केजरीवाल-केजरीवाल।”