Manipur Violence Latest Update: Chief Minister Biren Singh may resign

Manipur Violence Latest Update : अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं यहां के मुख्यमंत्री, राज्यपाल के साथ देर रात तक चली बैठक, बढ़ी सियासी हलचल

अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं यहां के मुख्यमंत्री, राज्यपाल के साथ देर रात तक चली बैठक, Manipur Violence Latest Update: Chief Minister Biren Singh may resign

Edited By :  
Modified Date: September 8, 2024 / 07:42 AM IST
,
Published Date: September 8, 2024 7:42 am IST

इम्फालः Manipur Violence Latest Update हिंसा ग्रसित भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री एन बीरेन अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। इस बात को और हवा तब मिली जब सीएम बीरेन ने शनिवार देर रात राजभवन पहुंचे और राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से 30 मिनट से अधिक समय तक मुलाकात की। बैक टु बैक हुई बैठकों से मणिपुर के राजनीतिक परिदृश्य में हलचल बढ़ गई। हालांकि राज्यपाल से मुलाकात के दौरान क्या चर्चा हुई है, इस पर अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं बीजेपी ने भी इसे सिरे से खारिज कर दिया है।

Read More : MP Weather Update : एमपी में फिर एक्टिव हुआ वेदर सिस्टम..इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी 

Manipur Violence Latest Update शुक्रवार को मणिपुर अखंडता समन्वय समिति (सीओसीओएमआई) द्वारा सार्वजनिक आपातकाल घोषित किए जाने के बाद मुख्यमंत्री के संभावित इस्तीफे के बारे में अटकलों ने जोर पकड़ लिया। सार्वजनिक आपातकाल की घोषणा कुकी उग्रवादियों द्वारा हाल ही में घाटी के जिलों में ड्रोन बम विस्फोटों और कम दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल करने के बाद की गई है। इसमें कई लोग मारे गए। सुरक्षा बल के कुछ जवानों की भी मौत हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स में भाजपा के शीर्ष सूत्रों से हवाले से बताया गया है कि उनके इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं है।

Read More : UAE Crown Prince Visit to India : आज भारत आएंगे UAE के क्राउन प्रिंस, पीएम मोदी से मुलाकात कर इन मुद्दों पर होगी चर्चा 

बता दें कि मुख्यमंत्री एन बीरेन ने पिछले साल 20 जून को इस्तीफा देने का प्रयास किया था। रविवार को सुबह करीब 11 बजे राजभवन में उनसे मुलाकात की संभावना है। यह बात भी उल्लेखनीय है कि सितंबर की शुरुआत के बाद से राज्य में हिंसा फिर बढ़ी है। शुक्रवार को बिष्नुपुर में एक शख्स की हत्या कर दी गई तो 2 मणिपुर राइफल्स और 7 मणिपुर राइफल्स के हेडक्वार्टर से हथियार लूटने की कोशिश की गई है। वहीं शनिवार को रॉकेट अटैक के बाद बिष्नुपुर में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक व्यक्ति की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह सो रहा था। वहीं बाद में हुई गोलीबारी में चार हथियारबंद लोग मारे गए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers