नई दिल्ली : Manipur Violence: मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना ने अब तूल पकड़ लिया है। मणिपुर में हुई इस शर्मनाक घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। इस मामले में केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट क्र अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा था अपराधियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। वहीं अब इस मामले में कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए पलटवार किया है।
यह भी पढ़ें : रहम की भीख मांगती रहीं महिलाएं, लेकिन दरिंदों ने नग्न कर घुमाया सड़कों पर
Manipur Violence: अलका लांबा ने कहा कि, यह मामला 4 मई का है, लेकिन आपकी ही डबल इंजन की सरकार द्वारा खूब दबाने /छुपाने की कोशिश पिछले दिनों हुई। अब जब यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई और राहुल गांधी ने इस घटना के संबंध में ट्वीट किया तब जाकर आपकी नींद खुल रही है। अलका लांबा ने आगे कहा कि, स्मृति ईरानी में थोड़ी भी शर्म बची होती तो मात्र ट्वीट नहीं करती बल्कि मणिपुर में पीड़ित बेटियों के साथ खड़ी उन्हें न्याय दिलाती दिखती।
ट्रॉल मंत्री, मामला 4 मई का है, मामले को आपकी ही डबल इंजन की सरकार द्वारा खूब दबाने /छुपाने की कोशिश पिछले दिनों हुई,
आज सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और @RahulGandhi जी द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद आप नींद से जाग रही हैं – थोड़ी भी शर्म बची होती तो मात्र ट्वीट नहीं करती बल्कि… https://t.co/2KO57CGoqX— Alka Lamba 🇮🇳 (@LambaAlka) July 19, 2023
Manipur Violence: बता दें कि, मंत्री ईरानी ने घटना की निंदा करते हुए इसे ‘पूरी तरह से अमानवीय’ बताया था। उन्होंने घटना के बारे में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह भी बात की है और सीएम से मिले आश्वासन के बारे में जानकार दी है।
मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को रात करीब साढ़े 11 बजे ट्वीट किया, ”मणिपुर से आया दो महिलाओं पर यौन हिंसा का भयावह वीडियो निंदनीय और सर्वथा अमानवीय है। सीएम एन बीरेन सिंह जी से बात की है जिन्होंने मुझे बताया है कि जांच अभी चल रही है और आश्वासन दिया कि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।”