इंफाल, 17 जनवरी (भाषा) मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में सुरक्षा बलों ने एक महिला समेत दो लोगों को उनके पास से मादक पदार्थ और नकदी बरामद करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
आरोपियों को जिले के माटा गांव से बृहस्पतिवार को उस समय गिरफ्तार किया गया जब सुरक्षा बलों ने उनके वाहन को जांच के लिए रोका।
पुलिस ने बताया कि उनके पास से 1.73 लाख से अधिक मूल्य की याबा गोलियां, साबुन के 208 डिब्बे और 3.37 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। साबुन के डिब्बों में ब्राउन शुगर थी। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा